नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सर्दी की शुरूआत के साथ साथ त्वचा भी अभी से रूखी होने लगी है। नवंबर के इस मौसम में सर्दी की वजह से हाथ पैर रूखे होने लगते हैं। ऐसे में अगर इनका ध्यान अभी से न रखा जाए। तो ये परेशानी का कारण बन सकता है। इसी परेशानी को देखते हुए हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आए है, जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से अपने हाथ-पैरों को मुलायम रख सकते हैं। इन चीजों के इस्तेमाल के लिए आपको रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नारियल का तेल
सर्दियों के मौसम में हर घर में नारियल का तेल उपलब्ध होता है। ऐसे में आप हर रोज रात को सोने से पहले चेहरे और पूरे शरीर पर इसे लगा सकते हैं। नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और इसके सूखेपन को दूर करने में मदद करता है। ऐसे में आप हर रोज नहाने के बाद या फिर सोने से पहले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दूध और शहद
इस मिश्रण के इस्तेमाल से न सिर्फ त्वचा का रूखापन दूर होगा, बल्कि साथ ही में इससे कई अन्य परेशानियांं दूर हो सकती हैं। इस्तेमाल के लिए इसका एक पैक बनाकर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
ग्लिसरीन
ग्लिसरीन बाजार में बेहद कम दामों में मिल जाती है। ये त्वचा की नमी को बनाए रखने में सहायक होती है। इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनाता है।
बादाम का तेल
यदि आपके घर में बादाम का तेल रखा है, तो बिना सोचे इसका भी इस्तेमाल कर लें। बादाम के तेल में विटामिन ई होता है, जो त्वचा को पोषण देता है। इसे चेहरे और शरीर पर लगाएं।
शिया बटर
ये थोड़ा महंगा अवश्य आता है, लेकिन त्वचा की कई परेशानियों को दूर करने में ये मदद करता है। शिया बटर त्वचा की गहराई से नमी देता है। इसे स्किन क्रीम या लोशन में मिलाकर उपयोग करें।