जनवाणी ब्यूरो |
शामली: खाद एवं पोषण सुरक्षा के तहत राशन वितरण कार्यक्रम के चलते परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क खाद्य सामग्री वितरित की गई।
मंगलवार को शहर के बुढ़ाना रोड स्थित राशन वितरण के तहत परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को निशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि कोविड-19 और राष्ट्रीय आपदा थी जिसमें सभी वर्ग प्रभावित हुए हैं, लेकिन विशेष रूप से परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों की खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पोषण व्यवस्था का निशुल्क वितरण प्रदेश में चयनित राशन वितरकों के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है।
इस अवसर पर राशन वितरक ओमप्रकाश ने बताया कि सभी बच्चों को 1.63 किलोग्राम गेहूं तथा 3.27 किलोग्राम चावल और संयुक्त रूप से दोनों को मिलाकर 4.9 किलोग्राम खाद्यान्न सामग्री प्रति बच्चे को दी जानी सरकार द्वारा निश्चित है। जो तीन महीने में एक बार प्राधिकार पत्र प्राप्त सभी बच्चों को दी जाएगी। इस योजना में खाद्यान्न पाने वाले सभी बच्चों के खाते में खाद्य सामग्री के साथ 243.50 रुपये भी सरकार द्वारा भेजे जाते हैं। इस मौके पर भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष कार्तिक सरोहा, प्रांजल, मंतशा, खालिद, मुजम्मिल आदि मौजूद रहे।