- शिवालिक नगर क्षेत्र में कहीं भी कोरोना केस हो तो तुरंत इन नंबरों पर सूचना करें
- क्षेत्रवासी किसी भी समस्या के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं
जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: बुधवार शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के दिशा निर्देश पर शिवालिक नगर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर नगर पालिका क्षेत्र में सैनिटाइजर व साफ सफाई की व्यवस्था के लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई (9917068060), भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी (9119099696) व सभासद रीना तोमर (9997172994) के नेतृत्व में क्षेत्र में सेनिटाइजर व साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए निम्न टीम का गठन किया गया।
शिवालिक नगर क्षेत्र में कहीं भी कोरोना केस हो तो तुरंत इन नंबरों पर सूचना करें। ताकि सही टाइम पर सैनिटाइजर का कार्य किया जा सके और क्षेत्र को सुरक्षित रखा जा सके। क्षेत्रवासी किसी भी समस्या के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
1- सुभाष नगर
गौरव रौतेला-9760130615
गौरव गुर्जर-9758435292
2- टीहरी विस्थापित कॉलोनी
अंशुल शर्मा-9760295721
3-न्यू शिवालिक नगर
राजेश बालियान-9897643890
4-शिवालिकनगर
अरूण पंडित-9719222111
5- रामधाम देवनगर कृपाल नगर
हिमांशु अहलावत-9837376865
6-नवोदयनगर
दीपक नौटियाल-7830293751