Tuesday, February 11, 2025
- Advertisement -

घास के कारण टूटने लगा हॉकी एस्ट्रोटर्फ का फाउंडेशन

  • टर्फ बिछने से पहले ही मजबूत बेस पर भी उगी घास

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैयार हो रहे हॉकी एस्ट्रोटर्फ के निर्माण कार्य में एक बार फिर से खामियां नजर आने लगी हैं। इतने समय के बीत जाने के बाद शुरु हुआ टर्फ निर्माण एक बार फिर से सवालों में नजर आने लगा है। दरअसल, टर्फ बिछने से पहले फाउंडेशन पर ही घास उगने लगी है। जिससे आगे भी निर्माण कार्य में परेशानियां बढ़ सकती हैं।

खेलो इंडिया योजना में शामिल हॉकी एस्ट्रोटर्फ का निर्माण करीब ढाई साल बाद दूसरी किश्त मिलने पर ही शुरु हो सका है। अब ऐसे में नई परेशानियां भी निर्माण कंपनी के सामने आ रही हैं। हॉकी एस्ट्रोटर्फ में इन दिनों टर्फ बिछाने से पूर्व मिट्टी के ऊपर फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है, लेकिन अब इसके ऊपर टर्फ बिछाने से पहले ही घास उगनी शुरु हो गई है। जिससे फाउंडेशन भी उखड़ने लगा है।

अब ऐसी स्थिति में अगर टर्फ भी बिछाया जाता है, तो आगे चलकर भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में निर्माण कंपनी भी सवालों के घेरे में आती है। बताते चले कि जनवाणी ने पहले भी इस बारे में चेताया था। गौरतलब है कि दोबारा निर्माण कार्य शुरु होने से पूर्व एस्ट्रोटर्फ निर्माण स्थल पर बड़ी बड़ी घास उग आर्इं थी।

जिसके बाद घासों को साफ करके ही निर्माण दोबारा शुरु किया गया, लेकिन निर्माण शुरु करने से पहले जमीन को बंजर किया जाना आवश्यक था, जिससे घास दोबारा उगने की परेशानी सामने न आए, लेकिन इस लापरवाही का नुकसान अब देखने को मिल रहा है।

ऐसी स्थिति में अगर टर्फ को बिछा भी दिया जाता है, तो भविष्य में नुकसान हो सकता है। बताते चलें कि हॉकी एस्ट्रोटर्फ के निर्माण के लिए सरकार द्वारा करीब साढ़े पांच करोड़ का बजट जारी किया गया है। वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजर अवधेश का कहना है कि हॉकी फेडरेशन की टीम टर्फ का निरीक्षण करेगी। साथ ही सभी प्रक्रियाओं में अगर टर्फ पास हो जाता है तभी पैसों का भुगतान किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MEERUT: गंगानगर के डॉल्फिन पार्क को दो पल सुकून का इंतजार

करोड़ों खर्च, फिर भी पार्कों के हालात दयनीय,...

शांति समिति की बैठक में पब्लिक ने उठाया ओवरलोड ट्रक और अतिक्रमण का मुद्दा

जनवाणी संवाददाता | फलावदा: त्यौहारों के मद्देनजर थाने में आयोजित...

चरितार्थ होता संत शिरोमणि रविदास जी का संदेश

हिंदू पौराणिक संस्कृति , हिंदू वैदिक संस्कृति तथा संत...
spot_imgspot_img