Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएम्पेयर कंपनी के खिलाफ धोखाखड़ी का मुकदमा दर्ज

एम्पेयर कंपनी के खिलाफ धोखाखड़ी का मुकदमा दर्ज

- Advertisement -
  • आरटीओ ने भी चेसिस बदलने के मामले में की थी जांच-पड़ताल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एम्पेयर कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी चलते हुए बीच में से क्षतिग्रस्त हो रही हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। आरटीओ ने भी चेसिस बदलने के मामले की जांच की थी। अब एक मामला एसएसपी के सामने पहुंचा, जिसमें एसएसपी के आदेश पर कंपनी के प्रोडेक्शन मैनेजर, सेल्स मैनेजर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। धोखाधड़ी का ये मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ हैं। ये मुकदमें निर्माता कंपनी ग्रीवंस इलेक्ट्रिक के सीईओ के खिलाफ भी किया गया हैं।

उत्सव अग्रवाल की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी एम्पेयर मैगनस एक्स निर्माता कंपनी ग्रीवस इलेक्ट्रिक पीएल शर्मा रोड बंसल मोटर्स से खरीदी गई थी। विश्वास दिलाया गया था कि स्कूटी की बॉडी अच्छी हैं, किसी तरह का खतरा नहीं हैं। इसके बाद ही इस स्कूटी को खरीदा गया था। स्कूटी से उत्सव अग्रवाल जा रहे थे, तभी कमिश्नरी चौराहे पर स्कूटी का बीच का हिस्सा टूटकर अलग हो गया था। इसकी शिकायत कंपनी में भी की गई, लेकिन इसमें कंपनी की तरफ से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

15 10

इस दौरान उनकी जान भी जा सकती थी। इसका उल्लेख दर्ज रिपोर्ट में कराया गया हैं। कहा गया कि धोखाधड़ी कर स्कूटी खराब दी गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ हैं। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी हैं। इसमें कंपनी के सीईओ, सेल्स मैनेजर, प्रोडेक्शन मैनेजर पर पुलिस कभी भी शिकंजा कस सकती हैं। इसमें पद नाम दिये गए हैं। नाम व पता अज्ञात बताया गया हैं। कंपनी का पता एफआईआर में दिया गया हैं। दरअसल, मेरठ में आधा दर्जन स्कूटी बीच से टूट चुकी हैं, जिसके बाद ये बवाल यहां हो रहा है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments