Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarइंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने के नाम पर फ्रॉड

इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने के नाम पर फ्रॉड

- Advertisement -
  • साइबर ठगों ने उड़ाए ढाई लाख, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: एक व्यक्ति से इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम जमा कराने के नाम पर ढाई लाख रुपए ठग लिए गए। फर्जी इंश्योरेंस कंपनी एजेंट बनकर अलग-अलग बैंक खातों में गूगल-पे के माध्यम से बैंक खातों में रुपया डलवाया गया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नई मंडी थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसे मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की अपनी अलग-अलग दो पालिसी का प्रीमियम जमा करना था। इंटरनेट पर सर्च कर कंपनी के कस्टमर केयर पर बात कर प्रीमियम जमा करने की बात कही। एक व्यक्ति ने अपने आप को इंश्योरेंस एजेंट बताते हुए कंपनी के दिए बैंक अकाउंट नंबर पर अलग-अलग गूगल-पे के माध्यम से रुपया ट्रांसफर करने को कहा। उन्होंने बताया कि अपनी दोनों पालिसी के मामले में उन्होंने अलग-अलग चार बैंक ट्रांसफर के माध्यम से करीब ढाई लाख रुपए का प्रीमियम जमा किया।

जिसकी रसीद भी उनके पास है, लेकिन जब फिर से कंपनी से संपर्क किया गया तो बताया गया कि पैसा उनके खातों में नहीं पहुंचा। मामले में कंपनी से संपर्क किया गया तो पता चला कि उनका पैसा कंपनी के खातों में नहीं पहुंचा। बताया कि इस तरह उनके साथ करीब ढाई लाख रुपए का फ्रॉड कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments