- फोर्टिस हॉस्टिपल के सहयोग से शिविर आयोजित
जनवाणी संवाददाता |
शामली: मानव अधिकार संगठन एवं श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम द्वारा फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग नि:शुल्क हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 384 मरीजों की जांच की गई।
रविवार को फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क हड्डी रोग जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी राजेश श्रीवास्तव, हनुमान धाम के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, संगठन के अध्यक्ष डा. राजेंद्र गोयल ने संयुक्त रुप से भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
कैंप में फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा चिकित्सकीय टीम द्वारा 348 मरीजों का चेकअप कर सलाह दी गई। शिविर में बीएमडी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच कराई गई और दवाइयां भी वितरित की गई। कैंप में जांच कराने के लिए मरीजों भारी भीड़ रही। परामर्श डा. अतुल मिश्रा डायरेक्टर एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा दिया गया।
मुख्य अतिथि एडिशन एसपी राजेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि समय-समय पर इस तरह के कैंप का आयोजन करते रहना चाहिए। जिससे सभी को लाभ पहुंच सके। कैंप में अनेक संस्थाओं वैश्य समाज उप्र शामली, लायंस क्लब शामली क्रॉउन, भारतीय विद्यार्थी संगम शामली ने सहयोग किया।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव डा. अजय चौधरी, रवि संगल, वरुण सिंघल, अनुज गौतम, खुशीराम अरोरा, शशांक चौधरी, राजकुमार मित्तल, मनोज मित्तल, राकेश शर्मा, भूषण जिंदल, पूजा बंसल, अंजलि गर्ग, शशि गोयल, सरोज तोमर, अखिल गोयल, आदि मौजूद रहे।