Friday, March 24, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर/तुलसीपुर: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर तुलसीपुर बघेलखंड मार्ग के नरयनापुर चौराहा स्थित मंजू मेमोरियल हॉस्पिटल में तुलसीपुर व बलरामपुर के डॉ. यासमीन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. आरसी बेगम स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. शुभम सिंह कलहंस निदान अस्पताल, डॉ. नफीस, बृजेश शुक्ला ने सीमावर्ती क्षेत्र बघेलखंड, बनगाई, बिश्रामपुर, रामपुर, रनियापुर, सोनपुर, धुतकहवा,माधौडीह, हरिरामपुरवा, चैनपुर, बड़ेरिया आदि गांव के बीमार लोगों का नि:शुल्क जांच व इलाज कर दवा दिया।

डॉक्टर नफीस ने शिविर में मौजूद क्षेत्रीय लोगों को जागरूक कर बताया कि क्षेत्र में तमाम झोलाछाप डॉक्टर हैं। जिनके पास कोई डिग्री नहीं होती है। न कोई जानकारी होती है। वह मरीज का शुरू से ही मरीज गलत इलाज करते हैं, जिसकी वजह से मरीज को आर्थिक तथा शारीरिक परेशानी उठानी पड़ती है। जानकारी के अभाव में झोलाछाप डॉक्टर मनमर्जी की दवा दे देते हैं। हालत गंभीर होने पर अन्य जगहों पर ले जाने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसे लोगों से हमें बचना चाहिए। जिनके पास डिग्री व अनुभव हो उन्हीं डॉक्टर के पास इलाज करवाना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए।

मंजू मेमोरियल अस्पताल के संस्थापक प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पत्नी मंजू स्वास्थ्य विभाग में एएनएम थी। जिनका सपना था कि, सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को सीमा क्षेत्र में ही कम पैसे में बेहतर इलाज मिले। उनके मरणोपरांत हमने सभी के सहयोग से यह अस्पताल बनवाया। अस्पताल में प्रत्येक माह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, इलाज व दवा वितरण शिविर लगाया जाएगा।

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आयोजित शिविर में चमेली, लीलावती, आशिया, रेहाना, मुन्नी देवी, शंकर लाल, घनश्याम, अब्दुल्ला सहित लगभग 400 मरीजों की आंख का इलाज, जोड़ों का दर्द, हर्निया, हाइड्रोसील, पैरालिसिस, मौसमी बीमारियां आदि का नि:शुल्क जांच व इलाज कर दवा दी गई।

दवा वितरक कृष्णदेव ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को एक सप्ताह से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के बारे में बताया गया था। जिससे क्षेत्रीय मरीजों की काफी भीड़ रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments