Wednesday, December 4, 2024
- Advertisement -

गंगा बैराज पर मौनी अमावस्या को नि:शुल्क चाय-नाश्ते का प्रबंध

  •  17 फरवरी को मशीन रिपेयर सिखाने वाले मिस्त्री एवं टेलर मास्टर को करेगा सम्मानित

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान की बैठक में व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल ने अवगत कराया कि मौनी अमावस्या पर गंगा बैराज पर नि:शुल्क चाय व नाश्ते का प्रबंध किया जाए। साथ ही 17 फरवरी को सिलाई मशीन की रिपेयर सिखाने वाले मिस्त्री एवं टेलर मास्टर का सम्मानित किया जाए। अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान (रजि) के मुख्यालय पर गत 31 दिसम्बर से मशीन रिपेयरिंग, डोरी वर्क एवं बुनाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मशीन रिपेयरिंग का प्रशिक्षण, प्रशिक्षित कुशल मिस्त्री द्वारा दिया जा रहा है। इसी बीच संस्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजन के पश्चात् व्यवस्थापिका सविता अग्रवाल ने अवगत कराया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर गंगा बैराज पर नि:शुल्क चाय व नाश्ते का प्रबन्ध किया जाये।

यह भी निश्चित किया गया कि 17 फरवरी को सिलाई मशीन की रिपेयर सिखाने वाले मिस्त्री एवं टेलर मास्टर को सम्मानित किया जायेगा। कशिश उपाध्याय, कंचन सैनी, अक्षी वर्मा, रूपम वर्मा, शालिनी गिरी, आकांक्षा पाल, असना अनवर, गुलशनव्वर फरीदी, इल्मा, महजबीं परवीन, लायबा, मीनू, राफिया युसुफ, तानिया आदि सिलाई मशीन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रही हैं। बैठक में शिखा गुप्ता, रेनू सिंघल, ममता शर्मा, ऊषा शर्मा, उमा अग्रवाल, शुभ कपूर, मीनू गोयल, एवं सविता अग्रवाल ने प्रतिभाग किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img