जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: इंडोनेशिया के बाली में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। इस दौरान जहां कई देशों के बीच अहम बैठकों का दौर जारी है वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी आज जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वहीं इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने G20 नेताओं के साथ बाली के मैंग्रोव वन का दौरा किया।
12:58 PM, 16-NOV-2022
पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने इंडोनेशिया के बाली में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने हरित अर्थव्यवस्था, नवीकरणीय ऊर्जा, फिनटेक और व्यापार संबंधों को गहरा करने जैसे क्षेत्रों में भारत-सिंगापुर सहयोग के अवसरों को बढ़ाने पर चर्चा की।
12:56 PM, 16-NOV-2022
इंडोनेशिया ने भारत को G-20 समिट की अध्यक्षता सौंपी
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपी। भारत एक दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदता, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।
#WATCH इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपी।
भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। pic.twitter.com/ie9Jkb9QkP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2022
12:52 PM, 16-NOV-2022
G-20 में पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बाली में G20 शिखर सम्मेलन में बातचीत की। विभिन्न विषयों पर उनके बीच सार्थक विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने चर्चा की कि रक्षा संबंधों को कैसे बढ़ाया जाए, सतत विकास और आर्थिक सहयोग को बढ़ाया जाए।
12:46 PM, 16-NOV-2022
समावेशी डिजिटल आर्किटेक्चर सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाता है
जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के भारत के अनुभव ने दिखाया है कि अगर हम डिजिटल आर्किटेक्चर को समावेशी बनाते हैं, तो यह सामाजिक-आर्थिक बदलाव ला सकता है। भारत ने डिजिटल सार्वजनिक सामान विकसित किया है जिसकी मूल संरचना में अंतर्निहित लोकतांत्रिक सिद्धांत हैं।
12:39 PM, 16-NOV-2022
वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं
G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। हमें अपने G-20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता देनी होगी।
12:36 PM, 16-NOV-2022
भारत की G-20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और क्रिया-उन्मुख होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत की G-20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और क्रिया-उन्मुख होगी। हमारा प्रयत्न रहेगा की G-20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करेगा।
12:35 PM, 16-NOV-2022
चुनौतीपूर्ण समय में G-20 का जिम्मा ले रहा भारत
पीएम मोदी ने कहा कि G-20 का जिम्मा भारत ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व G-20 की तरफ आशा की नजर से देख रहा है।
12:27 PM, 16-NOV-2022
गरीबी के खिलाफ जंग में हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे: पीएम मोदी
जी-20 शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत गरीबी के खिलाफ जंग में टेक्नोलॉजी को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।
11:44 AM, 16-NOV-2022
पीएम मोदी पांच देशों के नेताओं के साथ करेंगे बैठक
प्रधानमंत्री मोदी आज पांच देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इनमें जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्षों के नाम शामिल हैं।
10:37 AM, 16-NOV-2022
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समिट 2022 के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की।
#WATCH | PM Modi meets with French President Emmanuel Macron during the #G20Summit2022 in Bali, Indonesia
(Source: DD) pic.twitter.com/XWl7iWy7qo
— ANI (@ANI) November 16, 2022
10:06 AM, 16-NOV-2022
पीएम मोदी सहित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
10:01 AM, 16-NOV-2022
जी-20 समिट के दूसरे दिन की बैठक में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी
जी-20 समिट के दूसरे दिन की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात करेंगे।
#WATCH | PM Modi arrives at the #G20Summit venue in Bali, Indonesia pic.twitter.com/2p6XwJrSzO
— ANI (@ANI) November 16, 2022
08:56 AM, 16-NOV-2022
VIDEO: सीढ़ियों पर लड़खड़ाए जो बाइडन
G-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन बाली में मैंग्रोव वन पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए। इस दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उन्हें संभाला।
देखें वीडियो-राष्ट्रपति जो बाइडन सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए
#WATCH इंडोनेशिया: G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन बाली में मैंग्रोव वन पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए। इस दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उन्हें संभाला।
#G20Summit2022 pic.twitter.com/PgyXlFogRZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2022
08:52 AM, 16-NOV-2022
जो बाइडन ने भी मैंग्रोव जंगल का किया दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य G20 नेताओं ने G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन बाली में मैंग्रोव वन का दौरा किया।
08:43 AM, 16-NOV-2022
तस्वीरों में देखें मैंग्रोव जंगल में पीएम मोदी