जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव का रण काफी रोचक होता जा रहा है। अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने सूरत(पूर्व) से हमारे उम्मीदवार कंचल जरीवाला को अगवा कर लिया है। उन्हें आखिरी बार कल आरओ ऑफिर में देखा गया था।
सिसोदिया ने मीडिया के सामने कहा कि भाजपा आप उम्मीदवार का नामांकन खारिज करवाने की कोशिश कर रही है। उन्हें अभी-अभी रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर लाया गया है। सिसोदिया ने बताया, 500 से ज्यादा पुलिस वालों ने कंचन जरीवाला को घेर रखा है, उन पर नामांकन वापसी का दबाव बनाया जा रहा है। इस दौरान सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा, जो कुछ हो रहा है वह चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा, मैंने चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा है।
#WATCH | Gujarat: AAP candidate from Surat (East) from Gujarat, Kanchan Jariwala, takes back his nomination after he was allegedly kidnapped last evening pic.twitter.com/E1vqqkveNi
— ANI (@ANI) November 16, 2022
आप उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन
इस बीच खबर है कि आप उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने यह कदम कथित किडनैपिंग के आरोप के बाद उठाया है।
केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना
आप सूरत प्रत्याशी के नामांकन वापसी के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है। इस किस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गयी। फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र खत्म है।
टिकट बेचने के आरोप को किया खारिज
इस बीच आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने के आरोपों को सिसोदिया ने खारिज किया। उन्होंने कहा, आप में टिकट नहीं बेचे जाते। किसी ने टिकट के लिए पैसे दिए और पैसे भी लिए गए, लेकिन टिकट नहीं बिका। इससे ही स्पष्ट है कि आप में टिकट नहीं बेचा जाता। उन्होंने कहा, मैं इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।