- कई घंटे रही कब्जे में, कैंट क्षेत्र में चलती कार से कूदी
- बदहवास हालत में पहुंची आबूलेन के समीप
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग छात्रा को मवाना रोड कसेरू बक्सर टेम्पो स्टैंड से आल्टो कार सवारों ने अगवा कर लिया। छात्रा करीब छह घंटे तक कार सवारों के कब्जे में रही। छावनी क्षेत्र में वह किसी प्रकार चलती कार से कूदी और बदहवास हालत में नंगे पैर दौड़ती हुई, आबूलेन की ओर पहुंच कर सड़क पर गिर गयी।
लोगों की उस नजर पड़ी। उसे संभाला। छात्रा ने भीड़ में से ही एक शख्स से मोबाइल मांगकर अपने भाई से बात की। तब कहीं जाकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। हालांकि परिजनों के पहुंचने से पहले पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी और छात्रा को थाना सदर बाजार ले आयी थी। कुछ ही देर बाद छात्रा के परिजन भी वहां पहुंच गए।
ट्यूशन पढ़ने निकली थी घर से
थाना सदर बाजार में छात्रा के भाई ने बताया कि उनकी बहन गांव के एक स्कूल में पढ़ती है तथा बच्चापार्क स्थित एक काम्प्लेक्स व बक्सर में ट्यूशन के लिए जाती है। शाम को करीब छह बजे तक हर हाल में घर आ जाती है। सोमवार शाम छह बजे तक भी जब वह घर नहीं पहुंची
तो परिजन परेशान होकर बक्सर ट्यूशन मास्टर के यहां पहुंचे। वहां पता चला कि छात्रा आयी ही नहीं। तमाम जगह परेशान होने के बाद परिजन रात करीब 9 बजे महिला थाना गुमशुगदी दर्ज कराने पहुंचे तभी अंजान नंबर से काल आयी। वो काल छात्रा ने की थी। तब पता चला कि वह थाना सदर बाजार में है।
कार सवारों ने किया अगवा
छात्रा के भाई ने जानकारी दी कि सदर पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में उसने बताया कि जब वह बक्सर ट्यूशन के लिए जा रही थी, उसी दौरान वहां पहले से खड़ी एक आल्टो कार सवारों ने उसे खींच लिया और तेजी से कार दौड़ा दी। कार में उसको खींचते ही मुंह पर कपड़ा डाल दिया। उसके बाद वह बेहोश हो गयी।
कार में एक अन्य युवती
छात्रा ने पुलिस को यह भी बताया कि जिस कार में उसको खींचा गया था, उसमें पहले से एक और युवती भी मौजूद थी। जब उसे होश आया तो वह घबरा गयी और चलती कार से कदू गयी। उस वक्त चारों ओर अंधेरा था। वह यह भी नहीं जानती थी कि वहां जहां कूदी वह कौन सा इलाका था। नंगे पांव भागते-भागते वह किसी तरह पहुंची और लोगों की मदद से भाई को फोन किया।
थाना गंगानगर भेजा
छात्रा के भाई ने बताया कि सदर पुलिस ने पूछताछ के बाद घटना स्थल गंगानगर बताते हुए उन्हें थाना गंगानगर जाने को कहा। वहीं, दूसरी ओर जब घटना के संबंध में थाना गंगानगर बात की तो एसएसआई प्रीतम सिंह ने अपहरण सरीखी किसी वारदात की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने बताया कि देर रात 12 बजे तक भी कोई थाना नहीं पहुंचा था।
ये कहना इंस्पेक्टर सदर का
इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार शशांक द्विवेदी ने बताया कि घटना गंगानगर क्षेत्र की है। छात्रा ने बताया कि जो युवक उसको कार में डाल कर ले गए थे उन्हें वह पहचानती नहीं।
सांसद के चालक को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
गढ़ रोड नई सड़क पर एक आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल की गाड़ी के चालक को साइड लगने के विवाद के चलते सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आसपास के लोगों ने किसी प्रकार चालक आकाश को बचाया। मामला नौचंदी थाना क्षेत्र का और वाक्या रविवार का है। दरअसल एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद नई सड़क पर किसी के यहां पहुंचे थे, वहीं पर यह घटना हो गयी।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर शांति भंग में उसका चालान कर दिया। एक वाहन में साइड लगने पर हुए विवाद में यह हमला किया गया। आकाश शर्मा पुत्र महेश चंद्र शर्मा निवासी कमलापुर सांसद राजेंद्र अग्रवाल की गाड़ी पर चालक हैं। नई सड़क पर अखिलेश अग्रवाल के यहां माता की चौकी का कार्यक्रम था। गाड़ी से उतरकर सांसद कार्यक्रम में चले गए। चालक आकाश गाड़ी साइड में लगा रहे थे। तभी किसी वाहन से टकराने पर अनुज नेगी नाम के व्यक्ति से उसकी कहासुनी हो गई।
अनुज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर आकाश पर हमला कर दिया। उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। सांसद कार्यक्रम से बाहर आए और मामले की जानकारी लेकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंच गई और अनुज नेगी को थाने ले आई। आकाश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अनुज नेगी का शांतिभंग में चालान कर दिया।
सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल ने बताया कि आरोपी के माफी मांगने पर मामले में आगे कड़ी कार्रवाई नहीं कराई गई। अनुज नेगी का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में आरोपी अनुज नेगी भी सांसद के यहां गाड़ी चालक था।