- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो
नई दिल्ली: आज मंगलवार को पणजी के मापुसा में गोवा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया। इस समारोह में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल हुए।
#WATCH | Panaji: Goa CM Pramod Sawant says, "…All the senior citizens of the district were called here. A health check-up was organized…An entertainment program was also organised…The felicitation of the senior citizens for their contribution was also done…I am… https://t.co/2ZJL8jCznc pic.twitter.com/2tXBfXzMrz
— ANI (@ANI) August 22, 2023
इस अवसर पर सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को यहां बुलाया गया था। इस दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच और मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
सीएम ने आगे कहा कि मैं इस राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस और गोवा राज्य में सभी वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करने के लिए अपने पूरे पुलिस विभाग को बधाई देता हूं।
- Advertisement -