जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: विवेक कॉंलेज बिजनौर के समाज कार्य विभाग की एमएसडब्ल्यू की छात्रा तनु शर्मा व बीएससी आनर्स यशस्वी को महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के ग्रुप कोर्डिनेटर डा़ हितेश शर्मा ने बताया कि सत्र 2020-21 की अंतिम वर्ष की छात्रा तनु शर्मा ने विश्वविद्यालय की परीक्षा में विश्वविद्यालय से सम्बद्व सभी महाविद्यालयों एवं परिसर में संचालित एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में 79़ 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय की टॉंपर बनी है|
तथा बीएससी आनर्स की छात्रा यशस्वी ने 79़ 65 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय टॉपर बनी है। ज्ञात हो कि बीएएसी आनर्स पाठयक्रम में विवेक कॉलेज ने लगातार चार बार विवि टॉपर दिया है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे