जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को चैटजीपीटी से मुकाबला करने के लिए गूगल ने बार्ड जारी किया है। यूजर्स गूगल बार्ड को ट्राई करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर साइन अप कर सकते हैं। गूगल ने यूजर्स के लिए बार्ड एआई के दरवाजे खोलकर चैटजीपीटी को चुनौती दी है। सर्च इंजन कंपनी बार्ड चैटबॉट सर्विस को सबसे पहले अमेरिका और ब्रिटेन में शुरू करेगी।
Google releases Bard to compete with ChatGPT
Read @ANI Story | https://t.co/DIjmwMRctP #Google #Releases #AIBard #ToCompete #ChatGPT pic.twitter.com/gNNUjHsItV
— ANI Digital (@ani_digital) March 22, 2023
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हम अमेरिका और ब्रिटेन के साथ (बार्ड की) शुरुआत कर रहे हैं, और आने वाले समय में दूसरे देशों और भाषाओं में इसे आगे बढ़ाएंगे। कंपनी ने कहा कि वो मंगलवार से अमेरिका और ब्रिटेन में बार्ड एआई का एक्सेस देना शुरू करेगी।