नकुड़: अनंत चतुर्दशी पर्व के अवसर पर नगर के जैन धर्मावलंबियों द्वारा नगर के प्रमुख बाज़ारो से होकर भव्य जलकलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन की ओर से विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये गए।
अनंत चतुर्दशी पर्व पर सुबह से ही भगवान आदिनाथ जैन मंदिर एवं चंद्रप्रभु चैतालय में जैन श्रद्धालुओ द्वारा पूजा-अर्चना की गई ।इस अवसर पर नगर के प्रमुख बाज़ारो से होकर भव्य जलकलश यात्रा निकाली गई। जलकलश यात्रा में इन्द्र बने बच्चे जल कलश लेकर चल रहे थे,जबकि जैन श्रद्धालु नंगे पांव चलकर भजन गा रहे थे।जलकलश यात्रा बेंड बाजो के साथ प्रमुख बाज़ारो से होकर चंद्रप्रभु चैतालय पहुँची जहाँ पर श्री जी का जलाभिषेक किया गया तथा नृत्य प्रस्तुत किये गए।
तत्पश्चात जलकलश यात्रा वापस जैन मंदिर पहुँची जहाँ पर झंडों द्वारा भगवान श्री के जयनाद के साथ जलाभिषेक किया गया।विगत रात्रि जैन मिलन की और से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्षा जैन,आयुषी जैन ,शिवानी जैन,आस्था जैन,श्रुति जैन ने आज़ादी का अमृत महोत्सव प्रस्तुति देकर दर्शको की वाहवाही लूटी, जबकि निशा जैन ने माँ की महिमा नाटिका द्वारा उपस्तिथ दर्शको को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ,महामंत्री आलोक जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं श्री जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।संचालन पंकज जैन व शिवम जैन ने किया।जैन मिलन मंत्री पंकज जैन द्वारा निकाले गए लक्की ड्रॉ में अनमोल जैन,नीतू जैन ने बाजी मार ली।इस मौके पर संदीप जैन ,आलोक जैन,प्रतिभा जैन ,अभषेक जैन ,रजनीश जैन, नामिसागर जैन,देवेंद्र जैन,पंकज जैन, प्रीतम प्रसाद जैन,धीरज जैन,राजीव जैन,संजीव जैन,संयम जैन,राजेश जैन,मनोज जैन,धीरज जैन,साक्षी जैन,निशा जैन,बीना जैन,नीलम जैन,सरिता जैन,उमेश जैन,अनिता जैन,दीपाली,वर्षा,नियति आदि मौजूद रहे।