Friday, March 29, 2024
HomeUttarakhand NewsHaridwarहरिद्वार में बनेगा भव्य लेखक ग्राम

हरिद्वार में बनेगा भव्य लेखक ग्राम

- Advertisement -
  • सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पूर्व साहित्यकारों और लेखकों की याद में हरिद्वार में तमाम सुविधाओं से सुसज्जित भव्य लेखक ग्राम का निर्माण होगा

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवंसांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पूर्व साहित्यकारों और लेखकों की याद में हरिद्वार में तमाम सुविधाओं से सुसज्जित भव्य लेखक ग्राम का निर्माण कराया जाएगा। लेखक ग्राम में पंचकर्म, चिकित्सा केन्द्र, पुस्तकालय आदि शामिल रहेंगे।
रविवार को पारिजात साहित्यिक एव सांस्कृतिक मंच के प्रेस क्लब सभागार में चौथे काव्य संकलन ‘काव्य कलश के विमोचन कार्यक्रम में निशंक ने यह घोषणा की। मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करने पहुंचे निशंक ने कार्यक्रम में तीन काव्यों ‘काव्य कलश ‘भव सुमन और ‘सरस्वती शायरी से फूल और कांटे का विमोचन किया। इस दौरान निशंक ने पारिजात परिवार की आधिकारिक वेबसाइट भी लांच की।

निशंक ने कहा, ‘साहित्य की सार्थकता समाज में तब ही है, जब यह दुखों का कुहासा मिटाकर खुशियों का संदेश प्रसारित करे। साथ ही अपनी आशावादी रचनाओं से भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन करे, फिर चाहे वह साहित्य काविता, कहानी, उपन्यास, नाट्य अथवा अन्य किसी भी विधा में क्यों न हो। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कवियों ने अपनी कविताओं से दिवंगत साहित्यकार/कवियों केएल दीवान, राम किशोर शर्मा, सियाराम शर्मा, संतोष कुमार संत, दादा माणिक घोषाल, शाहिद हसन, दिनेश शर्मा, जगदीश शर्मा को श्रद्धांजलि दी। वहीं कई कवियों को डॉ. निशंक ने मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएम डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र नाथ शर्मा ने की और कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार पाठक ने किया।

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान पतंजलि के प्रतिकुलपति डॉ. महावीर, नगर पुलिस अधीक्षक स्वतन्त्र कुमार, राधिका नागरथ, बृजेन्द्र हर्ष, जगदीश लाल पाहवा, पं. ज्वाला प्रसाद दिव्य, प्रेमशंकर शर्मा ‘प्रेमी, डॉ. मनु शिवपुरी, रविंद्र कुमार ‘गुल, अरविंद दुबे, सत्य देव सोनी, महेंद्र कुमार, सोनेश्वर कुमार, इमरान बदायूनी, कल्पना कुशवाहा, कंचन प्रभा गौतम आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments