Sunday, September 24, 2023
HomeNational Newsशेयर बाजार में हरयाली बरकरार, सेंसेक्स 65000 पार

शेयर बाजार में हरयाली बरकरार, सेंसेक्स 65000 पार

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भी रिकाॅर्ड हाई का सिलसिला बरकरार है। सेंसेक्स लगभग 300 अंकों की बढ़त के साथ खुला और पहली बार 65500 का लेवल पार कर गया। फिलहाल सेंसेक्स 257.06 (0.39%) अंकों की बढ़त के साथ 65,462.11 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी 56.60 (0.29%) अंक चढ़कर 19,408.45 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स पहली बार 65,586.60 और निफ्टी 19,413.50 अंकों के लेवल पर पहुंचा। बाजार में बैंकिंग, फाइनेंशियल और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

सेंसेक्स और निफ्टी में बजाज फाइनेंस के शेयर लगभग सात प्रतिशत तक उछले हैं और टॉप गेनर के रूप में कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों का मार्केट कैप 301.12 करोड़ रुपये हो गया है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments