जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: मां सर्वेश्वरी सेवाश्रम समिति रजि द्वारा बुधवार को संस्था के संस्थापक एवं पीठाधीश्वर श्रद्धेय प्रवीण देव गुप्त आचार्य जी का अवतरण दिवस पूर्ण पूजा पाठ के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खाटू श्याम श्री महाकाल अखाड़े के महामंडलेश्वर संजीव शंकर महाराज मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। महामंडलेश्वर ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन धर्म पर निरंतर कुठाराघात हो रहा है। सामान्य पूजा विधियों को रूढ़िवादी बताकर भक्तों को पूजा पद्धति उसे विमुख किया जा रहा है। ऐसे में सही विचार जनमानस पर जाने चाहिए।
जीवन में आने वाली घोर संकटों से मुक्ति के लिए गुरु का मार्ग सदैव उन्नति कारक है। गुरु परमात्मा और आत्मा के बीच एक ट्रांसफार्मर की तरह काम करता है। अतः गुरु की शरण में जाना अत्यंत आवश्यक है। आचार्य प्रवीण देव जी ने कहा कि मंदिरों में भक्तों की कमी और मशीनों की अधिकता हो रही है, जो हमारे समाज के लिए चिंता का विषय है। मंदिर जाना, भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित करना, पूजा-पाठ करना, गऊओ की सेवा इत्यादि करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए वही आचार्य जी ने समाज मे चल रही कुरीतियो को दूर करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन प्राकृतिक चिकित्सक डा ऋषभ गुप्ता द्वारा किया गया।
साथ ही कार्यक्रम मे सुधीर कुमार मित्तल, पुनीत बंसल, जतिन नागपाल, संजय जैन, पवन गर्ग, सतीश गोयल, अरूण त्यागी, प्रतीक गुप्ता, यशपाल, माला गर्ग, मंजुला गर्ग, अल्का रानी, सुधा गुप्ता, प्रवीण गर्ग, डा आदेश शर्मा, मोहित, केशव, दीपक, यश , संगीता गुप्ता, पूनम रानी आदि मुख्य सेवादार रहे ।