जनवाणी संवाददाता |
बागपत: खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर हाल्ट के पास गुरुवार की रात में ट्रेन की चपेट में आकर हापुड़ से बरात में आए युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
शुक्रवार सुबह करीब छह बजे कोतवाली पुलिस को किसान ने फखरपुर हाल्ट के निकट रेलवे ट्रैक किनारे व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रैक के पास से अलग किया। मृतक की शिनाख्त बिजेंद्र पुत्र रामकृपाल गांव मुजफ्फरा बागड़पुरा, थाना बाबूगढ़, जिला हापुड़ के रूप में हुई।
बिजेंद्र गुरुवार की रात प्रेमपुरी मोहल्ले में बरात में युवक आया था। रात में दोस्ताें के साथ शराब पी और अचानक लापता हो गया। तलाश के बाद भी युवक नहीं मिल सका था। कयास लगाए जा रहे हैं कि नशे में ट्रैक के बीच चल रहा होगा और ट्रेन की चपेट में आ गया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के भेजकर परिजनो को सूचना दे दी गई है।