Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडीजीपी के मिशन हौसला को बखूबी निभा रही हरिद्वार पुलिस 

डीजीपी के मिशन हौसला को बखूबी निभा रही हरिद्वार पुलिस 

- Advertisement -
  • मजदूरी करते हैं पति, लाॅकडाउन के कारण कोई नहीं मिल रहा कोई काम, महिला आरक्षी कॉन्स्टेबल शशिबाला ने दीपा के परिवार को दी मुस्कान 

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: गुरुवार को थाना कनखल पर नियुक्त महिला आरक्षी कॉन्स्टेबल शशिबाला अपने आवास राजा गार्डन से डियूटी के लिये थाना कनखल आ रही थी। महिला आरक्षीकॉन्स्टेबल शशिबाला को रास्ते में एक महिला मिली, जिसने अपना नाम दीपा पत्नी महेन्द्र निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल हरिद्वार बताया। दीपा ने कॉन्स्टेबलमहिला को बताया कि मेरे पति मजदूरी करते थे। लेकिन लाॅकडाउन के कारण कोई काम नहीं मिल रहा है। जिसके कारण मेरे घर पर राशन व मसाले नहीं है।

मेरे छोटे बच्चे बहुत परेशान है। महिला आरक्षी कॉन्स्टेबलशशिबाला ने डीजीपी उत्तराखण्ड के संदेश मिशन हौसला से प्रेरणा लेकर दीपा की परेशानी को देखते हुये तत्काल पास में उपलब्ध दुकान को खुलवाया गया और अपने निजी खर्चे से दीपा को आवश्यक राशन मसाले व दीपा के छोटे बच्चों के लिये बिस्कुट, चाकलेट उपलब्ध कराये गये। शशिबाला ने दीपा को अपना मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराते हुये राशन आदि से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर तत्काल सम्पर्क करने के लिए कहा। दीपा ने आरक्षी शशिबाला को सहयोग के लिये धन्यवाद किया।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments