Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

Admit Card: हरियाणा ओपन स्कूल ने जारी किए 10वीं-12वीं कक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीएसईएच यानि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हरियाणा ने अक्तूबर में आयोजित होने वाली हरियाणा ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। ये एडमिट कार्ड माध्यमिक/वरिष्ठ माध्यमिक (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट (EIOP), पुनः उपस्थिति, सीटीपी (CTP), अतिरिक्त विषय और निर्धारित अंक सुधार के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किए गए हैं।

परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in) पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि, एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर या नाम के साथ-साथ अपने पिता और माता का नाम दर्ज करना होगा। लिखित परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार, राज्य भर में 122 परीक्षा केंद्रों पर 36,459 लड़कों, 21,381 लड़कियों और 1 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार सहित कुल 57,841 छात्र परीक्षा देंगे। माध्यमिक (शैक्षणिक) परीक्षा के लिए, 5,417 छात्र भाग लेंगे, जबकि 7,108 छात्र वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।

ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर HOS एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक देखें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज खोलने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें, जैसे रोल नंबर, या नाम के साथ-साथ अपने पिता और माता का नाम आदि और सबमिट करें।
  • हरियाणा बोर्ड एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आगे की आवश्यकता के लिए एडमिट कार्ड की एक कॉपी जरूर ले लें।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img