Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutथोड़ी नजरे इनायत कमेला रोड पर भी कर दो जरा

थोड़ी नजरे इनायत कमेला रोड पर भी कर दो जरा

- Advertisement -
  • शहर में चल रहा सड़क निर्माण कार्य, कमेला रोड के नहीं भरे जा रहे गड्ढे भी, लोग हो रहे हैं घायल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में सड़कों का निर्माण शुरू हो गया है। बुढ़ाना गेट, गढ़ रोड, हापुड़ रोड समेत कई जगहों पर सड़कों का निर्माण शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक कमेला रोड के गड्ढे नहीं भरे गये हैं। यहां सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है। रोजाना यहां बाइक सवार सड़क के गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके यहां सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।

बता दें कि कमेला रोड पर पिछले दो साल से पाइप लाइन डाले जाने का कार्य किया जा रहा था, लेकिन यहां अभी तक यह कार्य सही प्रकार से नहीं हो पाया। पाइप लाइन डाली गई तो उसके बाद बनी सड़क धंसनी शुरू हो गई। विभाग की ओर से सही प्रकार से कार्य नहीं किया गया। इसके बाद सड़क को फिर से खोद दिया गया। अब सड़क हापुड़ रोड कमेला पुल से लेकर लिसाड़ी चौराहे तक खस्ताहाल में है।

17 17

यहां सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं और सड़क एक किनारे से पूरी टूटी पड़ी है, लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद यहां सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। यही हाल भूमिया के पुल से लेकर ब्रह्मपुरी सीओ आॅफिस तक है। यहां भी सड़क को दर्जनों पर खोद दिया गया है। कभी पुलिया बनाने के नाम पर लोगों को परेशान होना पड़ रहा है तो कभी पाइप लाइन के नाम पर यहां रास्ता बंद कर दिया जाता है।

इन सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण वाहन चालक भी यहां इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है इसके अलावा शहर के सभी मुख्य मार्गों को बनवा दिया गया है, लेकिन कमेला रोड और भूमिया के पुल वाले मार्ग का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

व्यापार भी पूरी तरह हो चुका चौपट

कमेला रोड की बात करें तो यहां सड़क किनारे जो दुकानें हैं। उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है। सड़कों से उठती धूल के कारण खाने पीने की चीजों का नुकसान हो रहा है। लोग यहां धूल के कारण बीमार हो रहे हैं। अन्य दुकानों पर भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं। जनरल स्टोर संचालक इकरामुद्दीन ने बताया कि पिछले दो साल से यहां व्यापारी वर्ग परेशान है। कई बार कार्य किया जाता है फिर बीच में छोड़ दिया जाता है। जिस कारण यहां के व्यापारी परेशान हैं।

उद्योगपुरम में सड़कों की हालत में किया जाये सुधार

उद्योगपुरम में मूलभूत सुविधाएं न मिल पाने के कारण उद्यमियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां सड़कों की खराब हालत के कारण उद्यमी परेशान हैं। इसे लेकर बुधवार को परतापुर इंडस्ट्रीयल एस्टेट मेन्यूफेक्चर्स एसोसिएशन की ओर से एडिशनल कमिश्नर उद्योग और नगरायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सड़कों की खराब हालत को सुधारने के लिये फंड रिलीज किये जाने की मांग की गई।

एसोसिएशन के अध्यक्ष निपुण जैन ने बताया कि उद्योगपुरम में मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण उद्यमियों को परेशान होना पड़ता है। हर बार वह अपनी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के सामने रखते हैं, लेकिन उनकी समस्याएं दूर नहीं हो पाती। उन्होंने बताया कि यहां सड़कों की हालत में अभी तक सुधार नहीं हो पाया है। एरिया में स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। जिस कारण यहां अंधेरा छाया रहता है। उन्होंने उद्योगपुरम की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एमिशनल कमिश्नर उद्योग को सौंपा। इसमें उन्होंने यहां क्षेत्र में सड़कों की हालत को सुधारने के लिये बजट रिलीज किये जाने की मांग की। जिससे यहां सड़कों में सुधार हो सके।

एसोसिएशन की ओर से एक ज्ञापन नगरायुक्त मनीष बंसल को भी सौंपा गया। जिसमें सड़कों की हालत में सुधार, स्ट्रील लाइट लगाये जाने के अलावा अन्य समस्याओं का भी निवारण करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बजट रिलीज कराकर सड़कों का निर्माण कराया जाये। जिससे यहां उद्यमियों को राहत मिल सके। इस दौरान सचिव नितिन कपूर, केके नारंग समेत एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments