Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorनये थाने के लिए हाइवे के किनारे एसपी ने किया निरीक्षण

नये थाने के लिए हाइवे के किनारे एसपी ने किया निरीक्षण

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

नगीना: नारी सशक्ति करण के बैनर तले पुलिस अधीक्षक बिजनौर के नेतृत्व में सीओ व थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्राइम प्रभारी, एसएसआई व दरोगाओं सहित स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस व रिजर्व पुलिस ने नगर में शांति व्यवस्था का जायजा लेते हुए विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च कर शांति का सन्देश दिया। वही हाई वे एन एच 74 नए थाने के लिए जमीन का निरीक्षण किया।

91

पैदल मार्च से पूर्व नगर के बाहर नया थाना बनाने के लिए जमीन का हल्का लेखपाल के साथ निरीक्षण बारीकी से कर बैरिकेटिंग करने के आदेश दिए। नगर में शांति व सुरक्षा कायम रखने की दृष्टि से बुधवार को पुलिस पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में नारी सशक्ति करण के बैनर तले पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार, थाना कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे डबल फाटक से नगर के मुख्य मार्गों से नगर के अंतिम छोर तक तथा वहाँ से पुनः वापस गांधी मूर्ति होते हुए पैदल मार्च किया जो डबल फाटक पर जाकर समाप्त हुआ।

90

इस अवसर पर क्राइम प्रभारी विनय कुमार, एसआई विनोद कुमार, अजय कुमार, संदीप पवार व योगेश कुमार, कस्बा प्रभहरी कर्मजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, फुत्तु लाल, धर्मपाल सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स व रिजर्व पुलिस बल तथा पीएसी के जवानों के साथ डबल फाटक से प्रारम्भ होकर, मुनीर चौक, वाटर बॉक्स कालोनी, लोहारी सराय , प्रेम पुस्तकालय, बाजार मझलेटा, बड़ा मंदिर मुक्तेश्वर नाथ, सुनहरी मस्जिद, सर्राफा बाजार, बारादरी, जामा मस्जिद से होते हुए नगर के अंतिम छोर मोहल्ला पहाडी दरवाजे तक फ्लैग मार्च कर पुनः वापसी गांधी मूर्ति , रेलवे स्टेशन रोड होते हुए नगर की शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments