जनवाणी ब्यूरो |
शामली: कैराना कस्बे के मौहल्ला छडियान निवासी नदीम की सगाई सात साल पहले कांधला कस्बे की निवासी युवती से हो गई थी। एक साल पहले शादी हुई। पत्नी साइमा कुछ माह पहले अपने मायके चली गई। जब नदीम ने उसे वापस आने के लिए कहा तो पत्नी ने उसकी परीक्षा लेनी शुरू कर दी और नदीम से पूछा कि वह उसके लिए क्या कर सकता हैं। नदीम ने कहा कि वह उसके लिए अपनी जान भी दे सकता हैं।
पत्नी ने नदीम से 11 हजारी हाई वोल्टेज लाइन का तार पकड़ने को कहा। पत्नी के प्यार में दिवाने नदीम ने हाइटेंशन विद्युत लाइन का तार पकड जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया। इस घटना में उसके दोनों हाथ कट गए। इसके बावजूद भी साइमा व उसके परिजन उसे नदीम के साथ भेजने के लिए तैयार नहीं हुए। अब नदीम अपनी पत्नी को मायके से बुलाने के लिए शामली एसपी के दरबार में गुहार लगाने पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर ससुराल वालों पर गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया।