Monday, March 27, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsउद्यान मंत्री ने लखनऊ, हरदोई तथा फर्रुखाबाद के कोल्ड स्टोरेज का किया...

उद्यान मंत्री ने लखनऊ, हरदोई तथा फर्रुखाबाद के कोल्ड स्टोरेज का किया औचक निरीक्षण

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों को आलू भण्डारण में किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए तीन दिवसीय दौरे पर मण्डल स्तर पर अधिकारियों को भेजा गया है। यह अधिकारी कोल्ड स्टोरेज में अधिक से अधिक किसानों के आलू का भंडारण सुनिश्चित करायेंगे।

मण्डल कानपुर में निदेशक उद्यान डा. आरके तोमर, बरेली मण्डल में उप निदेशक धर्मपाल यादव, आगरा मण्डल में संयुक्त निदेशक डॉ. विजय बहादुर द्विवेदी, अयोध्या मण्डल में संयुक्त निदेशक डॉ. सर्वेश कुमार, प्रयागराज मण्डल में वीपी राम, लखनऊ मण्डल में उप निदेशक वीरेन्द्र यादव, मेरठ मण़्डल में लैण्ड स्केप आर्किटेक्ट मुन्ना यादव तथा सहारनपुर मण्डल में उप निदेशक प्रवीन कुमार को भेजा गया है।

मंडलों में नामित निदेशालय स्तर के अधिकारी कोल्ड स्टोर पर उत्पादकता के अनुसार किसानों के आलू भंडारण का कार्य सुनिश्चित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को ऑपरेशन ग्रीन योजना के अंतर्गत आलू भंडारण में 100 रुपये प्रति कुंतल की धनराशि का अनुदान भी प्राप्त हो सके।

उद्यान मंत्री ने लखनऊ, हरदोई तथा फर्रुखाबाद में कोल्ड स्टोरेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कोल्ड स्टोरेज एवं तैनात किये गये उद्यान कार्मिकों से आलू भंडारण की जानकारी ली। उन्होंने लखनऊ के स्टार कोल्ड स्टोरेज, काकोरी का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोल्ड स्टोरेज में उपस्थित किसानों से मुलाकात कर उनके द्वारा आलू भंडारण का फीडबैक लिया।

उन्होंने किसानों से कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों का हर सम्भव ख्याल रख रही है। आलू भण्डारण में किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों को अवगत कराया जाए। इसके बाद मंत्री जनपद हरदोई मे मेसर्स अश्वनी कुमार मदनलाल कोल्ड स्टोरेज सांडी रोड बिलग्राम हरदोई का औचक निरीक्षण के दौरान उद्यान निरीक्षक अंकित रस्तोगी तैनाती स्थल पर उपस्थित न मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिया।

उद्यान मंत्री ने कहा कि ईश्वर और प्रकृति की बहुत बड़ी कृपा होती है तभी धरती सोना उगलती है। वैसे तो उत्तर प्रदेश किसान देश का 35 प्रतिशत आलू देशवासियों के लिए उगाते हैं, लेकिन इस बार इससे अधिक आलू किसानों ने आलू का उत्पादन किया है। यह प्रदेश सरकार के लिए गर्व व सम्मान की बात है कि उत्तर प्रदेश का किसान खुशहाली की सीढ़ी दर सीढ़ीं चढ़ता जा रहा है।

आलू किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उद्यान मंत्री से लेकर उद्यान कार्मिक तक सभी मैदान में उतर पड़े हैं। आलू भण्डारण के लिए कोल्ड स्टोरज में उद्यान कार्मिकों की तैनाती की गयी है। उद्यान मंत्री पैर मे फैक्चर होने के बावजूद भी विभिन्न जनपदों में जाकर कोल़्ड स्टोरज का निरीक्षण कर रहे है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments