Sunday, September 24, 2023
HomeNational Newsकेसर और पनीर से ऐसे बनाएं सावन स्पेशल स्वीट डिश, ट्राई करें...

केसर और पनीर से ऐसे बनाएं सावन स्पेशल स्वीट डिश, ट्राई करें यह रेसिपी

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। सावन का महीना शुरू हो गया है। इस महीने में शिवभक्त पुरे महीने व्रत रखकर महादेव की आराधना करते है। ऐसे में व्रत करने वाले लोग कई बार साधारण खाना खाकर बोर हो जाते है।

17 3

आज हम आपके लिए लेकर आये हैं व्रत स्पेशल केसर पनीर स्वीट डिश जो खाने के साथ-साथ बनाने में भी है बेहद आसान…

केसर पनीर मिठाई सामग्री

  • केसर

  • बादाम

  • किशमिश

  • इलायची

  • क्रीम

  • पनीर

  • सूजी

  • चीनी

  • बादाम पावडर

केसर पनीर मिठाई बनाने की विधि

केसर पनीर मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पनीर लेना है। अब पनीर को तब तक फेंटे जब तक वह चिकना न हो जाए। पनीर को फेंटने के बाद अब इसमें सूजी, चीनी, बादाम पाउडर मिलाएं।

सभी को धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं। इसके बाद एक ट्रे में डाले और ऊपर से पिस्ता और केसर से गार्निश करते हुए सेट होने के लिए रखें। बाद में सर्व करें।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments