जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: शहीद राजा उमराव सिंह और शहीद राजा फतेसिंह के बलिदान दिवस पर प्रधान चौधरी कुलवीर सिंह की ओर से मानकपुर आदमपुर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मानकपुर आदमपुर गांव के अलावा पार्टी भलस्वागाज व आसपास के अन्य कई गांव के लोग शिविर में रक्तदान करने पहुंचे और उन्होंने शहीद राजाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रक्तदान शिविर के समापन परजिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह ने कहा है कि बलिदान दिवस पर हजारों लोगों ने शहीद राजाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस मौके पर प्रधान चौधरी कुलवीर सिंह ने रक्तदान शिविर आयोजित कर एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा है कि बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से युवाओं में राष्ट्रीय भावना और विकसित हुई है और इससे सभी राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित हुए हैं। प्रधान चौधरी कुलवीर सिंह ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि रक्तदान महादान है और किसी की जान बचाने के लिए समय-समय पर सभी लोगों को रक्तदान करते रहना चाहिए।
प्रधान चौधरी कुलबीर सिंह ने बलिदान दिवस पर राजा शहीद उमराव सिंह और राजा शहीद फतेह सिंह को मानकपुर आदमपुर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी महानुभाव का आभार व्यक्त किया और कहा कि कल हजारों लोगों के बलिदान दिवस पर इकट्ठा होने और अपने शहीद राजाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करने से हम सबकी राष्ट्रीयता और शहीदों के प्रति सम्मान की सोच को प्रदर्शित करती है। आप सभी ने कार्यक्रम में भागीदारी कर युवा पीढ़ी को राष्ट्रवाद के प्रति प्रेरित किया है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1