Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsमहिला टीम अंडर 19 की घातक गेंदबाजी से विश्वकप फाइनल में भारत

महिला टीम अंडर 19 की घातक गेंदबाजी से विश्वकप फाइनल में भारत

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को टीम इंडिया ने पार्शवी चोपड़ा की घातक गेंदबाजी के बाद श्वेता सेहरावत की धमाल बल्लेबाजी के दम पर जीत हासिल की।

न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर महज 107 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई थी। 14.2 ओवर में भारत ने जीत का लक्ष्य हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का किया। भारत का सामना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अंडर 19 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने धमाल प्रदर्शन कर दिखाया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को महज 107 रन पर रोक दिया। चर्जिया प्लीमर की 35 और एजाबेल गेज की 26 रन की पारी ने टीम को संभाला लेकिन वो ज्यादा बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाई। पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए हुए कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

भारतीय ओपनर श्वेता सेहरावत ने एक और धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। 45 गेंद पर 10 चौके जमाते हुए अपने स्वभाव के उलट 61 रन की धीमी पारी खेल उन्होंने भारत के फाइनल का टिकट पक्का कर दिया।

टीम इंडिया ने अब इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। ग्रुप डी में मेजबान साउथ अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखी गई टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीतकर सुपर सिक्स में जगह बनाई थी। यहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में हार मिली। इसके बाद भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा। यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट की बड़ी जीत हासिल कर टीम ने फाइनल का टिकट पक्का किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments