नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए अपने स्क्वॉड में अहम बदलाव किया है। चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। अक्षर को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अश्विन को खेलने का मौका मिला था। उन्हें भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी में स्पॉट किया गया था। गुवाहाटी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलने पहुंची है।
विश्व कप के लिए घोषित भारतीय टीम
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव।
विकेटकीपर: केएल राहुल, ईशान किशन।
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन।