- एसडीएम, सीओ, कोतवाल ने किया निरीक्षण
- नजीबाबाद थाना क्षेत्र में 72 केंद्रों पर 205 बूथों पर होगा मतदान
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नजीबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है। एसडीएम, सीओ व कोतवाल ने टीम के साथ थाना क्षेत्र नजीबाबाद के अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नजीबाबाद थाना क्षेत्र में 72 केंद्रों पर 205 बूथ बनाए गए हैं। वही आठ केंद्रों को अति संवेदनशील चयनित किया गया है। जिनमें गुरु नानक मिशन स्कूल, साहू जैन कॉलेज, तातारपुर लालू प्राथमिक पाठशाला, कल्हेड़ी नेशनल गर्ल्स पब्लिक स्कूल, धनसीनी प्राथमिक विद्यालय, कासमियां इंटर कॉलेज, मोटा ढाक प्राथमिक विद्यालय, कनकपुर प्राथमिक विद्यालय शामिल है।
एसडीएम परमानंद झा, सीओ गजेंद्र पाल सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने टीम के साथ अति संवेदनशील बूथों के निरीक्षण के दौरान वहां सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें मूल रूप से वोट डालने के लिए बनाए गए कमरों में बिजली की व्यवस्था, मतदान केंद्र पर शौचालय आदि की जांच की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
3500 लोगों को किया मुचलका पाबन्द
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि चुनाव को देखते हुए अति संवेदनशील क्षेत्रों में लगभग 3500 लोगों को अब तक मुचलका पाबंद कर दिया गया है। चिन्हित किए गए लोगों की 107/ 116 की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई है। इसके साथ ही 345 लोगों को चिन्हित कर रेड कार्ड दिए गए, तथा इसके अलावा पीले कार्ड 336 लोगों को, ग्रीन कार्ड127 लोगों को दिए गए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने यह भी बताया रेडकार्ड उन लोगों को जारी किया गया है जिनका पूर्व में झगड़े का या कोई अपराधिक इतिहास रहा है, येलो कार्ड उन लोगों को दिए गए हैं जो अपराध होने से पूर्व की जानकारी पुलिस को देंगे तथा सभ्रांत, गणमान्य लोगों को ग्रीन कार्ड जारी किए गए हैं।