Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगोबर की बदबू की जगह औषधियों की खुशबू से महकेगी पालिका

गोबर की बदबू की जगह औषधियों की खुशबू से महकेगी पालिका

- Advertisement -
  • सरधना नगर पालिका ने गोशाला को दौराला किया शिफ्ट
  • खाली जगह में बनाया जाएगा औषधि पार्क और ओपन जिम
  • पालिका रखेगी लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: नगर पालिका अब लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखेगी। इसके लिए पालिका प्रशासन द्वारा परिसर को गंदगी और बदबू से मुक्त करके औषधियों से महकाने का काम किया जा रहा है। पालिका द्वारा परिसर में बनी गोशाला को दौराला नगर पंचायत में सिफ्ट करा दी है। उसके स्थान पर पालिका में शानदार औषधि पार्क बनाया जाएगा।

जिसमें तमाम तरह के औषधि के पौधे लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं हर पौधे के आगे उसका नाम और फायदे भी लिखे जाएंगे। इसी के साथ परिसर में ओपन जिम बनाने की भी तैयारी की जा रही है। यानी औषधियों की सुगंध वाले वातावरण में जिम करके फिट लोग खुद को फिट रख सकेंगे।

स्वास्थ्य को लेकर पालिका द्वारा लोगों को जागरुक करने का भी काम किया जाएगा। इसके लिए पालिका द्वारा तेजी से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वर्तमान में नगर पालिका परिसर में गोशाला बनी हुई है। खुले घूम रहे गोवंशों को यहीं रखा जाता है। गोवंशों की देखभाल के चक्कर में पालिका परिसर गंगदी से पटा रहता है। चारों ओर मल मूत्र फैला रहता है। गंदगी और बदबू के चलते पालिका की साख पर बट्टा लगता है।

यहां आने वाले गंदगी को देखकर हैरत में रह जातें हैं। क्योंकि यदि सफाई का दावा करने वाले खुद की गंदगी में हों तो सवाल उठना लाजमी है। मगर पालिका प्रशासन अब गंदगी की समस्या को दूर करने जा रहा है। आने वाले समय में गंदगी की जगह औषधियों से महकता हुआ पार्क यहां नजर आएगा। इसके लिए नगर पालिका ने गोशाला को दौराला नगर पंचायत में सिफ्ट करा दिया है।

14 5

गोशाला की खाली जगह पर पालिका द्वारा औषधि पार्क बनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न औषधि के पौधे लगाए जाएंगे। ताकि पार्क में आने वालों को अच्छा वातावरण मिल सके। हर पौधे के सामने उसका नाम और फायदे लिखे जाएंगे। ताकि लोग अपने आसपास भी औषधि पौधे लगाएं। इसी के साथ यहां पर ओपन जिम भी बनाया जाएगा।

यानी बुजुर्ग औषधि पार्क में घूमकर सेहत मनााएं और युवा जिम करके फिट रहें। इसके लिए पालिका ने तैयारी तेज कर दी है। गोशाला से गोवंश दौराला भेजने शुरू कर दिए हैं। बहुत जल्द नगर पालिका में गंदगी की जगह लोगों को औषधि से महकता हुआ पार्क और ओपन जिम नजर जाएगा।

औषधि पार्क से होंगे फायदे

नगर पालिका में औषधि पार्क का काम अपने आप में एक अलग पहल है। आसपास क्षेत्र की बात करें तो कहीं भी इस तरह का पार्क नहीं है। औषधि पार्क में तमाम तरके के औषधि पौधे लगाए जाएंगे। जिन पर उनके नाम और फायदे लिे जाएंगे। पार्क में घूमने आने वालों को इसके तहत जागरूक भी किया जाएगा। ताकि लोग अपने आसपास इस तरह के पौधे लगाएं। इससे सभी के स्वास्थ्य को फायदा मिलेगा।

ओपन जिम से युवा रहेंगे फिट

औषधि पार्क के साथ ही नगर पालिका यहां खाली जगह पर ओपन जिम भी लगाने की तैयारी में है। फिट इंडिया के तहत परिसर में एक शानदार ओपन जिम बनाया जाएगा। औषधि के महकते हुए परिसर में जिम करके युवा अपने को फिट बना सकेंगे।

पार्किंग स्थल भी बनाने की तैयारी

परिसर से गोशाला हटने के बाद पालिका को कई तरह के फायदे होने वाले हैं। पार्क और जिम के अलावा इस जगह पर नगर पालिका अपने वाहनों के पार्किंग स्थल भी बनाएगा। अब तक पालिका से सभी वाहन खुले में खड़े रहते हैं। जिससे वाहन जल्दी खराब होते हैं। पार्किंग स्थल बनने के बाद वाहनों की देखभाल भी हो सकेगी।

नगर पालिका से गोशाला को दौराला नगर पंचायत में सिफ्ट करा दिया गया है। उसकी जगह पर परिसर में औषधि पार्क व ओपन जिम बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा।
-सबीला अंसारी, चेयरपर्सन नगर पालिका सरधना

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments