- डीएम ने विकास कार्यक्रमों में शिथिलता पर लगाई फटकार
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के कठोर निर्देश दिए हैं। पाइप पेयजल योजना में धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था को ब्लेक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम जसजीत कौर ने विकास कार्यक्रमों की विभाग वार समीक्षा की। पाइप पेयजल योजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद में नई पाइप पेयजल योजनाओं के लिए चयनित कार्यदाई संस्था एमआईएस जेएमसी-एलसीई एसपीएल द्वारा निर्माण कार्यों में रूचि नहीं लिए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था को ब्लेक लिस्ट करने के निर्देश दिए। डीएम ने सर्दी के दृष्टिगत सभी गौशालाओं पर समुचित व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश के साथ ही बीडीओ को रात में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट के संबंध में कार्य प्रगति जानी, साथ ही अन्य विभागों की जो भी सड़कें हैं उन विभागों को सड़क गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।
स्कूलों में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत लड़का/लड़की तथा दिव्यांगजनों के लिए शौचालय प्राथमिकता पर बनाए जाने के निर्देश दिए, साथ ही अगर प्रगति नहीं बढ़ी तो वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सामुदायिक शौचालयों में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखवाने तथा बीच-बीच में चेकिंग करने के भी निर्देश दिए। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्रों का चयन करने, प्रधानमंत्री आवास शहरी ग्रामीण के अलावा मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा भी की गई।
इस मौके पर सीडीओ शंभू नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी शेलैन व्यास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय अग्रवाल, उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।