जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: दरअसल नूरपुर ब्लाक के करीब दस हजार की आबादी में सर्वाधिक ठाकुर बाहुल्य गांव फीना में पिछले एक पखवाड़े से संक्रामक बीमारी का कहर पनप रहा था। संक्रामक बीमारी की चपेट में करीब साढे पांच सौ ग्रामीण त्रस्त है तथा दो मासूम कक्षा सात के दो छात्रों के अलावा दो बुजुर्गो की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं के बाद गुरुवार को उप जिलाधिकारी चांदपुर मांगेराम सिंह, खंड विकास अधिकारी नूरपुर संदीप कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषि कुमार ने गांव का भ्रमण कर सफाई अभियान चलाया।
शुक्रवार को दूसरे दिन भी गांव सघन सफाई अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत कटारिया के नेतृत्व में 48 सफाई कर्मचारियों ने गांव के सरकारी, गैर सरकारी, सार्वजनिक स्थानों और हर गली मोहल्ले में सफाई कार्य कर गांव को चकाचक करने में अहम भूमिका निभाई ।