Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों को किया सम्मानित

  • स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में चैंपियंस समिट और अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज आईआईएमटी माल रोड पर देशभर में पिछले कई वर्षों से खिलाड़ियों के लिए कार्य कर रहे स्पोर्ट्स प्रमोशन आॅर्गेनाइजेशन आफ इंडिया के तत्वावधान एवं ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सहयोग से पैरा चैंपियंस समिट व अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दीपक मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किया।

साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में एशियन गेम्स के चीफ डी मिशन और भारतीय कुश्ती फेडरेशन की तदर्थ समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र बाजवा, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश मोहन गुप्ता, मयंक अग्रवाल व एसपीओ के संस्थापक नमन भारद्वाज व कार्यक्रम संयोजक रिचा सिंह ने दिव्यांग खिलाड़ियों को पैरा चैम्पियन्स समिट व अवार्ड 2023 से सम्मानित किया।

इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए डीएम दीपक मीणा ने कहा कि एसपीओ के संस्थापक नमन भारद्वाज द्वारा जो खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम किया जा रहा है। यह सराहनीय है। इसी तरह से और प्राइवेट संस्थानों को भी खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए।

02 6

जिला स्तर पर भी पैरा खिलाड़ियों के लिए जल्द ही एक मीटिंग बुलाकर सम्मान कार्यक्रम की रणनीति बनाई जाएगी। भूपेंद्र बाजवा ने सफल कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि देश के इन होनहार खिलाड़ियों ने मेरठ सहित पूरे देशभर का नाम रोशन किया है। जिन्हें मैं अपनी ओर से हार्दिक बधाई देता हूं। साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और आप सभी से भी आग्रह करता हूं कि आप सभी भी पैरा खिलाड़ियों के लिए समय-समय पर ऐसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता रहे।

जिससे खिलाड़ियों का हौसला इसी तरह बढ़ता रहे। इस दौरान कार्यक्रम के संस्थापक नमन भारद्वाज ने डीएम दीपक मीणा से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए मांग रखी कि जो खिलाड़ी एशिया खेलों 2023 में सम्मिलित हुए, साथ ही जिले के पदक प्राप्त खिलाड़ी सहित सभी ऐसे दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनको धनराशि देकर उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य करें। इस संबंध में डीएम दीपक मीणा द्वारा सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया गया कि जल्द दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img