Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

एशियाड में भारतीय खिलाड़ियों ने साबित की श्रेष्ठता: भूपेंद्र बाजवा

  • चौधरी चरणसिंह विवि की 53वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक मीट का शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ कॉलेज, मेरठ के तत्वावधान में चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ की 53वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक मीट (महिला एवं पुलिस) 2023-24 का तीन दिवसीय आयोजन भामशाह पार्क में शुरू किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, एशियन गेम्स के चीफ डी मिशन और भारतीय कुश्ती फेडरेशन की तदर्थ समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र बाजवा, मेरठ कॉलेज प्रबंधकीय समिति के अवैतनिक सचिव डा. ओपी अग्रवाल, प्रबंध समिति सदस्य जयवीर सिंह, आयोजन अध्यक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंजलि मित्तल तथा आयोजन सचिव प्रो. वीरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके एवं मशाल जलाकर किया।

मुख्य अतिथि डा. ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने आयोजन कर्ताओं को सफल आयोजन की कामना करते हुए मेरठ कॉलेज मेरठ प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित कराता रहा है, साथ ही सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। भूपेन्द्र बाजवा ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में भारत का प्रदर्शन निरंतर बेहतर हुआ है। एशियाड गेम्स में भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने पदक जीतने का शतक लगाकर अपनी श्रेष्ठता को साबित किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि खेलों में मिलने वाली सफलता मान सम्मान के साथ-साथ कॅरियर बनाने में सहायक सिद्ध होती है।

03 8

उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से भी खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डा. विवेकानन्द डे, डा. साहिल, डा. सुनील धीमान, डीन डा. सीमा पंवार, डा. सीमा रानी, डा. पवन कुमार, डा. संदीप, डा. पूरन उज्जवल, डा. मनोज सिवाच, डा. नीलम पंवार, डा. राधेश्याम, डा. योगेन्द्र सिंह तोमर, डा. योगेश कुमार, डा. सुधीर मलिक तथा विभिन्न महाविद्यालयों से आये टीम मैनेजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. योगेश कुमार तथा डा. नीशा मनीष ने किया।

पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम

पुरुष वर्ग 100 मी. दौड़ में कुश कुमार दादरी प्रथम, आदित्य कुमार सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ द्वितीय, इरशाद सैफी एनएएस कॉलेज मेरठ तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में जयकुमार एनएएस कॉलेज मेरठ प्रथम, केशव तंवर नोएडा द्वितीय, नौशाद खेकड़ा तृतीय, 800 मीटर दौड़ में प्रियांशु मवाना प्रथम, आकाश खेकड़ा द्वितीय, ऋषभ तेवतिया गाजियाबाद तृतीय, 1000 मीटर दौड़ में विनीत राय मेरठ कॉलेज मेरठ प्रथम, जसपाल नानपुर द्वितीय, कुशल मेरठ कॉलेज मेरठ तीसरे स्थान पर रहे।

हाईजंप में लकी डवास लखावटी प्रथम, पीयूष गढ़मुक्तेश्वर द्वितीय, अभिषेक गढ़मुक्तेश्वर तृतीय घोषित किए गए। लंबीकूद में मनीष कुमार गाजियाबाद प्रथम, मनीष यादव मुरादनगर द्वितीय, समीर अब्बासी बागपत तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग 800 मीटर दौड़ में हर्षिका दादरी प्रथम, श्रद्धा यादव एनएएस कॉलेज मेरठ द्वितीय, श्रुति चौहान मेरठ कॉलेज मेरठ तृतीय स्थान पर रहीं। 1000 मीटर दौड़ में निशु अमरीश शर्मा कालेज प्रथम, दिव्या तोमर जेवी कॉलेज बड़ौत द्वितीय, गार्गी लखौटी को तृतीय स्थान मिला। ऊंची कूद में तनु मेरठ प्रथम, दिया तोमर बड़ौत द्वितीय स्थान पर रही हैं।

लंबी कूद में अंजू अनूप शहर प्रथम, प्राची राठी सीसीएस यूनिवर्सिटी द्वितीय, प्रगति मौर्य गाजियाबाद तृतीय स्थान पर रहीं। मेन्स डेकाथलोन में हार्दिक सेजवाल दादरी, खालिद एनएएस मेरठ, सूरज कुमार मेरठ कॉलेज मेरठ, तुषार दादरी, मनु गिरी खेकड़ा, अंशु विनायक विद्यापीठ, आनंद कुमार शिकारपुर बुलंदशहर ने स्थान बनाया। वुमेन्स हेप्टाथलोन में रंजना गुप्ता, कनिका आनंद वेंकटेश्वर, प्रिया गौतम निशु भाटी दादरी, कीर्ति शरवाल अमरीश शर्मा कॉलेज के नाम शामिल हुए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img