Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsआईपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी तस्वीरों में देखें

आईपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी तस्वीरों में देखें

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच से पहले आईपीएल के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी का अनावरण किया गया। यह जर्सी 66 मीटर लंबी और 42 मीटर चौड़ी है। इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से बीसीसीआई को सर्टिफिकेट दिया गया।

43 9

आईपीएल में चार साल बाद समापन समारोह आयोजित हुआ। इससे पहले साल 2018 में इसका आयोजन हुआ था। इसके बाद इसे बंद कर दिया गया था। साल 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के शोक के चलते इसका आयोजन नहीं हुआ था। वहीं, 2020 और 2021 में कोरोना महमारी के चलते समापन समारोह रद्द कर दिया गया था। समापन समारोह की वजह से ही फाइनल मुकबला शाम 7:30 बजे की बजाय रात आठ बजे शुरू हुआ।

44 7

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी 66 मीटर लंबी और 42 मीटर चौड़ी है। यह उजले रंग की थी और उस पर आईपीएल 15 लिखा हुआ था। समापन समारोह के मंच पर आईपीएल आयोजकों ने सबसे बड़ी जर्सी प्रदर्शित की।

45 7

जर्सी पर सभी 10 टीमों के लोगो हैं। ये जर्सी स्टेडियम की आधे हिस्से में फैली हुई थी। आज आईपीएल के फाइनल मैच में क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिला। रवि शास्त्री ने क्लोजिंग सेरेमनी को होस्ट किया।

56 1

‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले एक्टर आमिर खान स्टूडियो में पहुंचे। इस दौरान वह पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ मस्ती करते नजर आए।

46 5

इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल को सर्टिफिकेट दिया गया।

47 4

दो महीने पहले जब आईपीएल का 15वां सीजन शुरू हुआ था, तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन उतरेंगे। हालांकि, अब ऐसा हो चुका है। गुजरात ने फाइनल जीत लिया है।

48 4

इस धमाकेदार मैच के देखने के लिए काफी संख्या में फैन्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे थे। बीसीसीआई की ट्वीट के मुताबिक आधे मैच तक करीब एक लाख चार हजार लोग पहुंचे थे।

57 1

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने दमदार परफॉर्मेस के साथ क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत की। उन्होंने इस दौरान एवई-एवई, भाई-भाई, तूने मारी एंट्री, गल्ला गूड़िया, वाथी कमिंग जैसे गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी।

49 6

इस मैच के लिए एक लाख के करीब दर्शक स्टेडियम पहुंचे हैं। गुजरात टाइटंस को होम ग्राउंड होने का फायदा मिला और लाखों लोगों की मौजूदगी में खिताब जीता।

58 1

रणवीर के परफॉर्मेंस के बाद एआर रहमान ने अपनी शानदार आवाज से दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने ‘मां तुझे सलाम’ गाने से हवाओं में देशभक्ति का रंग घोल दिया।

50 4

रणवीर सिंह सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 का डायलॉग बोलते नजर आए। साथ ही तेलगु फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय की ‘फिल्म’ मास्टर के गाने ‘वाथी कमिंग’ पर भी डांस किया।

59 1

एआर रहमान के साथ फिमेल सिंगर नीति मोहन भी परफॉर्म करती नजर आईं।

51 4

रणवीर और एआर रहमान के परफॉर्मेंस के दौरान भारतीय क्रिकेट के इतिहास को भी दिखाया गया। 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया की झलक दिखाई गई।

60

इस दौरान एआर रहमान ने अपनी दमदार आवाज में जय हो गाना गाकर सभी को जोश से भर दिया। उनके साथ गायक मोहित चौहान और नीति मोहन ने भी नजर आए।

52 4

मैच के दौरान राजस्थान की पारी के दूसरे टाइम आउट में लाल सिंह चड्ढा फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया।

राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है। 14 साल पहले (2008 में) लीग में सुनहरी शुरुआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इतिहास दोहराना चाहेंगे।

53 3

कई दिग्गज टीमों को धराशायी कर अपने पहले सीजन में ही फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस की टीम कामयाबी का नया इतिहास बनाने की फिराक में थी और राजस्थान को हराकर उसने ऐसा कर दिखाया।

नीलामी के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने बिना परखे फाइनल की दौड़ से बाहर मान लेने वाले क्रिकेट पंडितों और आलोचकों को अपने प्रदर्शन से करारा जवाब दिया है।

54 1

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले इस मैच का आनंद लेने बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार भी स्टेडियम पहुंचे थे।

सेरेमनी में सभी विदेशी मेहमान भी भारतीय वेशभूषा में सजे नजर आए। इसमें ग्रीम स्मिथ और मैथ्यू हेडन नजर आए। इनके साथ सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और इरफान पठान भी नजर आए।

54 2

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments