- भैंसाली मैदान में चल रही श्रीराम कथा के दूसरे दिन चिन्मयानंद बापू ने कहा कि इंसान को एकमुखी होना चाहिए
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भैंसाली मैदान में चल रही राम कथा के दूसरे दिन चिन्मयानंद ने भगवान राम की महिमा का बखान करते हुए कहा की ईश्वर कहते है कि अगर उनकी शरण में आना है तो मन को निर्मल और पाप रहित रखना होगा। उन्होंने रावण के माध्यम से कथा प्रेमियों से कहा कि भले सर्वगुण संपन्न हों अगर एक अवगुण भी है तो वो पूरे चरित्र को दागदार बना देता है। अपने कर्म के साथ भक्तिभाव की तरफ बढ़ना चाहिये।
कथा वाचक चिन्मयानंद ने कहा कि लोग एकमुखी रुद्राक्ष के लिए ज्यादा परेशान रहते हैं, लेकिन एक मुखी नही होते और बहुमुखी बने रहते हैं जो सही नहीं है। कहा कि एकमुखी रुद्राक्ष तो मिल जाता है, लेकिन एकमुखी इंसान का मिलना बहुत मुश्किल है। उन्होंने रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाए को उद्धत करते हुए कहा कि इंसान को अपना चरित्र को साफ सुथरा रखना चाहिए और दूसरों को धोखा देने से बचना चाहिए।
राम को पाने के लिये मानस रची गई। मानस का अर्थ मनुष्य है। अगर इंसान अपने मन को निर्मल कर ले तो ईश्वर को पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वंदना प्रकरण के बाद रामचरितमानस में सबसे पहले शिव चरित्र का शुभारंभ होता है। भगवान शंकर पत्नी के साथ अगस्त ऋषि के पास श्री राम कथा सुनने के लिए जाते हैं। मानो उन्होंने इस पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि कथा कहीं भी हो कितनी भी दूर हो जिसको कथा से प्रेम है वहां पहुंच ही जाता है।
कहा कि अगस्त ऋषि के यहां कथा सुनने के बाद माता सती ने भगवान राम पर संदेह किया और उनकी परीक्षा ली उनके इस कृत्य से भगवान शंकर ने उनका परित्याग किया। मानो भगवान शिव ने हमें संदेश दिया कि परमात्मा पर यदि कोई संदेह करें और तुम्हारी भक्ति के मार्ग में यदि तुम्हारे परिवार के लोग भी आ जाएं और तुम्हें भक्ति करने से रोके तो उनका परित्याग ही कर देना चाहिए।
बाद में बापू ने कहा शिव परिवार में परस्पर लोग एक-दूसरे के विरोधी हैं। माता रानी का वाहन सिंह है और भगवान शिव के साथ नंदी रहते हैं। भगवान शिव के गले में शेषनाग है और भगवान गणेश जी का वाहन चूहा है, लेकिन फिर भी शिव परिवार में सभी प्रेम से रहते हैं और एक साथ रहते हैं। इसलिए शिव जी का पूरा परिवार पूजनीय है। बापू ने कहा कि इससे भी चरित्र से हम भी यह शिक्षा ले कि हम भी अपने परिवार में इतना प्रेम रखें कि हमारा पूरा परिवार पूजनीय हो।
आयोजक मंडल में डॉ. रामकुमार गुप्ता, मुख्य सयोजक ज्ञानेंद्र अग्रवाल, महामंत्री अमित गर्ग, मूर्ति सयोजक हर्ष गोयल, जय प्रकाश अग्रवाल, कुसुम शास्त्री, मधु सिरोही, अपार अग्रवाल, अनिल जैन, सुनील अग्रवाल मीडिया प्रभारी अमित शर्मा रहे। मुख्य यजमान सरिता माहेश्वरी रवि माहेश्वरी रहे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम, सेवा भारती क्षेत्र संगठन मंत्री अनिल, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता पूर्व कैंटोमेंट उपाध्यक्षा बीना वाधवा आदि उपस्थित रहे।
खाने की बर्बादी रुके
कथा वाचक ने कहा कि शादी समारोहों में झूठी शान के लिये तमाम तरह के पकवान तैयार कराये जाते हैं। जबकि कोई भी व्यक्ति सारे पकवान तक पहुंच भी नहीं पाता है। इस कारण काफी तादाद में खाने की बर्बादी होती है। खराब हो चुके खाने को या तो गरीब तबके के लोग खाते हैं या फिर जानवर। खराब खाने से वो बीमार पड़ जाते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि अन्न की बर्बादी करने से ईश्वर नाराज हो जाते हैं।
डिप्टी सीएम केशव पहुंचे राम कथा सुनने
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को भैंसाली मैदान में चल रही श्रीराम कथा को सुनने के लिये पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंच गए। डिप्टी सीएम ने कथा वाचक चिन्मयानंद बापू को माला पहना कर सम्मानित किया और संक्षिप्त संबोधन में कहा कि समाज में रामलीला और श्रीराम कथा का आयोजन व्यापक स्तर पर होना चाहिये। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलती है कि पिता और पुत्र और भाइयों के बीच बिना तनाव के कैसे मजबूत रिश्ते होने चाहिये।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से अयोध्या, काशी विश्वनाथ और विंध्यवासिनी देवी के मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया है वैसे ही अन्य मंदिरों का भी होगा। इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, समय सिंह सैनी, कमलदत्त शर्मा, नवीन अरोड़ा, गौरव गोयल, मुकेश सिंघल, विमल शर्मा, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी आदि मौजूद थे।