जनवाणी संवाददाता |
खतौली: बुधवार को धर्मनगरी खतौली के नौ जैन मन्दिरो में जैन श्रद्धालुओं ने जैन धर्म के सोलहवे तीर्थकर भगवान शांतिनाथ का जन्म , तप , मोक्ष कल्याणक पर्व भक्ति भावना के साथ मनाया। उक्त महोत्सव क लिए श्रद्धालुओं में बड़ा उत्साह देखा गया। प्रात: काल मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्त्री , पुरूष व बच्चे पीत व केसरिया वस्त्रों में एकत्रित हुए ।
श्रद्धालुओं ने पवित्र मंत्रो का वाचन करते हुए जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक किया। शांतिधारा व धार्मिक विधान का आयोजन हुआ। इसके पश्चात कल्याणक लाडू समर्पित किये गये। प्रभु भक्ति में आध्यात्मिक भजन व भक्ति नृत्य प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर डा, ज्योति जैन व अशोक शास्त्री ने सारगर्मित धर्म संदेश में बताया तीर्थकर भगवान के कल्याणक मे सम्मलित होना हमारा सौभाग्य है। इसका हमें धर्मलाभ उठाना चाहिए, प्रभु शांतिनाथ ने कर्मो के बंधुनों को तोडकर मोक्षपद की प्राप्ति की थी।
प्रभु के गुणों को हमे अपनाना है। जिसके अंदर सच्ची श्रद्धा व आस्था होती है। वह प्रभु की प्रतिमा में परमात्मा देखता है। अपने अंदर सच्ची श्रद्धा व आस्था का प्रकाश लाना है। अपने अंदर विचारो की पवित्रता लाओं, जैन धर्म का श्रावकाचार व्यक्ति को स्वस्थ बनाता है। हमे अपने अंदर अच्छे भाव रखने का पुरूषार्थ करना है।
धर्म स्वाध्याय व प्रश्नमंच किया गया। इस अवसर पर नीरज जैन प्रवक्ता, पारस , राजीव मुखिया , अनुपम आढती , सुनील टीकरी , रवि , राजेन्द्र दादरी , सुनील ठेकेदार , रामकुमार , विवेक प्रवक्ता , सुशील मन्डी , अकलंक , अरूण नंगली , योगेश सराफ , धनेन्द्र , शीलचन्द , मुकेश एडवोकेट , सुरेन्द्र घडी , अरूण औषधी , बबलू मुखिया , बल्लू सराफ , कल्पेन्द्र , राजकुमार प्रवक्ता , मुकेश आढती , शशांक महलका , प्रवीण किराना , राकेश अम्बर अजय प्रवक्ता , दीपक भैसी , वैभव सभासद , अतुल , विनीत , अलका , ललिता , रजनी प्रवक्ता , डा,आशा , आँचल , सर्वेश , दीपाली , सीमा , दीप्ती , विभा , स्नेह , ममता , मीनू , अनीता आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।