Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatकिसानों के समर्थन में उतरे जमीअत उलेमा संगठन

किसानों के समर्थन में उतरे जमीअत उलेमा संगठन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: बुधवार को जमीअत उलेमा संगठन के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में पहुुंचकर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर कृषि कानून को वापस लेने या संसोधन करने की मांग की।
कृषि विधेयक को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में जमीअत उलेमा संगठन के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि यह बिल किसान विरोधी है और इसको केन्द्र सरकार को या तो वापस करना चाहिए या फिर संसोधन करना चाहिए, ताकि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। कहा कि दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर किसानों पर पुलिस ने पानी की बौछार व लाठीचार्ज कर अच्छा नहीं किया।

इससे एक किसान भी शहीद हो गया है। इस तरह की घटना को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बिल को वापस लेने या संसोधन करने की मांग की। इस मौके पर हाफिज मौहम्मद कासिम, कारी साबिर, मुफ्ती अब्बास आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments