Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerut22 को जिले के गंदेवड़ा संगम पहुंचेगी जन विश्वास यात्रा

22 को जिले के गंदेवड़ा संगम पहुंचेगी जन विश्वास यात्रा

- Advertisement -
  • जिले की तीनों विधानसभाओं से होकर बागपत पहुुंचेगी यात्रा

जनवाणी संवाददाता |

शामली: भाजपा द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में छह यात्राएं निकाली जाएगी। उसी क्रम में पश्चिम क्षेत्र की यात्रा निकाली जा रही है। पश्चिम क्षेत्र की जनविश्वास यात्रा बिजनौर से शुरू होगी। बिजनौर के बाद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए 22 दिसम्बर को शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गंदेवड़ा गंगा-यमुना के संगम तट पर पहुंचेगी। संगम पर यात्रा का भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। जनविश्वास यात्रा जनपद की तीनों विधानसभाओं से होकर गुजरेगी।

शामली और कैराना में सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। शामली में श्री मंदिर हनुमान धाम के प्रांगण में सभा का आयोजन किया जाएगा। शामली के बाद यात्रा कैराना विधानसभा के कंडेला होते हुए कैराना होकर कांधला पहुंचेगी और एलम के पास बागपत जनपद के बार्डर पर यात्रा का समापन किया जाएगा। जिसके बाद यात्रा बागपत जनपद में प्रवेश करेगी। जन विश्वास यात्रा के दृष्टिगत सभा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिला प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि शामली जनपद की पूरी तैयारी है। जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने कहा कि शामली जनपद में यात्रा संयोजक जिला मंत्री निविश चौधरी को बनाया गया है। यात्रा संयोजक निविश चौधरी ने बताया कि तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, शीघ्र ही विधानसभाओं में बैठके की जाएगी।

बैठक में जिला महामंत्री पंकज राणा, दामोदर सैनी, पुनीत द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम पारचा, शशि अरोरा, छत्रपाल कश्यप, संगीता जिंदल, भूपेंद्र शर्मा,दिवाकर कश्यप, ओमप्रकाश, सुधा रानी, गोपाल चौहान आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments