Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

अपनी को-एक्टर ‘मुन्मुम दत्ता’ के साथ लंदन जाने की तैयारी में है ‘जेठालाल’!

  • सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चस्मा’ में जेठालाल करने जा रहे है बबिता जी के साथ लंदन जाने की तयारी 

डिजिटल फीचर डेस्क |

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चस्मा एक दिलजस्प मोड़ पर है एक तरह शो में दया की एंट्री का सबको इंतज़ार है तोह वहीँ दूसरी तरफ इस बात का अभी तक कोई कन्फ़र्मेशन नहीं मिला है की क्या तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा की वापसी कब होगी तोह उसी बीच अब इस शो ने नया ट्विस्ट आया है जिसमे ये देखने को मिल रहा है की जेठालाल बबिता जी के साथ फ़्लर्ट करते नज़र आते है ये ही नहीं वो तोह उनके साथ लंदन जाने का भी प्लान बना रहे है।

08 24

जी हां सही सुना आपने…! जेठालाल बबीता जी के साथ लंदन जाना चाहता है। इस बात का खुलासा खुद जेठालाल ने किया है। सोशल मीडिया पर जेठालाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेठालाल अपने अंदाज में बबीता के साथ फलर्ट करता नजर आ रहा है। बबीता जेठा को बताती है कि वो अपनी फ्रेंड को लेने एयरपोर्ट जा रही है। उसकी फ्रेंड यूके में रहती है।

ये बात सुनकर जेठालाल कहता है कि उसके कई दोस्त लंदन में रहते हैं। अगर बबीता की दोस्त को कभी किसी चीज में जरूरत पड़े तो वो उनसे बात कर सकती है। ये बात सुनकर बबीता चुप रह जाती है। वहीं मौके का फायदा उठाते हुए जेठालाल कहता है कि वो बबीता के साथ लंदन जाना चाहता है।

जेठालाल कहता है कि वो दोनों मिलकर लंदन की अच्छे से सैर करेंगे। जेठालाल के इस वीडियो ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। लोग सोशल मीडिया पर जेठालाल की जमकर मजाक बना रहे हैं।

वहीँ तारक मेहता का उल्टा चस्मा के फंस कहे रहे है की जेठालाल दयाबेन की गैरमौजूदगी में जेठालाल बिगड़ गया है। अब तो जेठा का परममित्र तारक मेहता भी उसके साथ नहीं है। ऐसे में जेठालाल पता नहीं कैसी कैसी हरकतें करेगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, घायल अवस्था में भेजा अस्पताल

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना मंसूरपुर पुलिस ने शनिवार देर...

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img