जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: नजीबाबाद विकासखंड क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने खंड विकास कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया। ग्राम प्रधानों क आरोप है कि ब्लॉक के सेक्रेटरी ग्राम प्रधानों को कुछ नहीं समझ रहे हैं। वे ग्राम प्रधानों को दरकिनार करते हुए ग्राम पंचायतों का पैसा निकाल रहे हैं, जो नियम विरुद्ध है। शिकायत करने पर भी अधिकारी पंचायत सचिवों पर कोई कारवाई नहीं की जा रही है। ग्राम प्रधानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।