जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन नई खुलासे होते हुए दिखाई दे रहे है। हाल ही में शो में आयशा खान ने एंट्री करके सबको हैरान कर दिया। आयशा ने मुनव्वर फारूकी पर डबल डेटिंग का आरोप लगाया।
शो में आकर आयशा ने मुनव्वर को काफी कुछ सुनाता, जिसके बाद बिग बॉस 17 के नेशनल प्लेटफॉर्म पर मुनव्वर फारूकी ने आयशा सिंह से हाथ जोड़कर माफी तक मांगी।
दरअसल,मुनव्वर फारूकी ने इस बात का ऐलान किया था कि वह नाजिला सीताशी को डेट कर रहे हैं और उनसे प्यार करते हैं। इसके बाद ही आयशा सिंह ने अपना एक वीडियो शेयर कर मुनव्वर फारूकी पर डबल डेट का आरोप लगाया और फिर वह बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आ गईं। जिसके बाद मुनव्वर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे है।
जिसके बाद काम्या पंजाबी ने इस मामले पर एक ट्वीट किया जिसमें काम्या ने खुलकर मुनव्वर फारूकी का इस घर में सपोर्ट किया। काम्या पंजाबी ने साफ शब्दों में लिखा, ‘मुनव्वर इस घर के बाहर जो कुछ भी कर रहे हैं या करते है।
वह उनकी निजी जिंदगी है। वह इस खेल में एक प्रतियोगी के रूप में कैसे हैं, यही एकमात्र बात है जो मायने रखती है।’ काम्या के इस ट्वीट से मुनव्वर फारूकी के फैंस खुश हो गए हैं और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस ट्वीट के कमेंट बॉक्स में फैंस काम्या की बात पर अपनी हामी भर रहे है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1