- “कार्तिक आर्यन” और “सारा अली खान” एक साथ पोज़ देते हुए आये नज़र
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड की फिल्म ‘लव आज कल 2’ की जोड़ी ‘कार्तिक आर्यन’ और ‘सारा अली खान’ बीती रात एक अवार्ड फंक्शन में साथ नज़र आये। कार्तिक और सारा अपने ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ में पोज़ देते नज़र आये है। जिसको देखकर फैंस बेहद खुश हो गए और दोनों को साथ में देखने की इच्छा जाहिर की।
बता दे की ‘कार्तिक आर्यन’ और ‘सारा अली खान’ एक साथ पहले फिल्म ‘लव आज कल 2’ में काम कर चुके है। जिसके बाद से इनके रिलेशनशिप में आने की चर्चा शुरू हो गयी थी। कुछ दिनों बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। लेकिन ब्रेकअप के बाद पहली बार ‘कार्तिक आर्यन’ और ‘सारा अली खान’ को गुरुवार की रात एक इवेंट में एक साथ फोटो क्लिक कराते हुए देखा गया।
‘कार्तिक आर्यन’ ब्लैक कलर के सूट में काफी स्टाइलिश लग रहे थे। वहीं दूसरी ओर ‘सारा अली खान’ भी ब्लैक कलर की थाई-हाई स्लिट में कहर ढाती नजर आईं। दोनों को ब्लैक आउट फिट में देखने के बाद फैंस के मन कई सवाल उठ रहे हैं। कार्तिक और सारा के साथ एक ही फ्रेम में वरुण धवन और कृति सेनॉन को भी देखा गया। पिछले महीने एक अवॉर्ड नाइट में बातचीत करते हुए कार्तिक और सारा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कार्तिक-सारा को एक साथ एक ही फ्रेम में देखकर दोनों के फैंस काफी खुश हुए थे|
एक बार दोनों को साथ देख फैंस अपनी इच्छा जाता रहे है, “की ‘कार्तिक’ और ‘सारा’ जल्द से पैचउप कर ले।