- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार से आईपीएल 2023 में नॉकआउट राउंड की शुरुआत होने जा रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले में आज जो भी टीम हारेगी उसका सफर खत्म हो जाएगा।
मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबले की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।
कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे ज्यादा पांच खिताब जीत चुकी है। वहीं लखनऊ ने लगातार दूसरी बार आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है। ये मुंबई और लखनऊ की ओवरऑल चौथी भिड़ंत होगी। इससे पहले खेले तीनों ही मुंकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं।
बता दें कि आज के मुकाबले की विजेता गुजरात टाइटंस के साथ खेलेगी जो एक तरह से सेमीफाइनल मैच की तरह होगा। 26 मई को अहमदाबाद के मैदान में दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा।
- Advertisement -