- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार से भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में एक नया बदलाव किया गया है। भारतीय सेना ने मूल कैडर, ब्रिगेडियर और उससे ऊपरी रैंक के सभी अधिकारीयों के लिए एक समान यूनिफॉर्म लागू की है। बता दें कि सेना में समान पहचान और समान चरित्र और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किया गया है।
Indian Army implements common uniform for Brigadier and above ranks
Read @ANI Story | https://t.co/CV2ANkBXSe#Indianarmy #combatuniform #ArmyCommandersConference pic.twitter.com/Rv9QMNiWT0
— ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2023
भारतीय सेना ने इस बदलाव को करने से पहले आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस में काफी चर्चा की और सभी हितधारकों से चर्चा के बाद ही यह बदलाव लागू किया गया है।
सेना के अधिकारियों का कहना है कि सैन्य अधिकारियों की टोपी, कंधे पर पहने जाने वाले बैज, वर्दी के कॉलर पर पहने जाने वाले जॉर्जेट पैचेज, बेल्ट और जूते ब्रिगेडियर और अन्य सभी फ्लैग रैंक के अधिकारियों के एक जैसे होंगे। सेना के अधिकारी अब लैनयार्ड नहीं पहनेंगे। वहीं, ब्रिगेडियर रैंक से नीचे के अधिकारियों की वर्दी पहले जैसी ही रहेगी।
- Advertisement -