Friday, December 1, 2023
HomeNational Newsजानिए, भारतीय सेना ने यूनिफॉर्म में क्यों किया बदलाव?

जानिए, भारतीय सेना ने यूनिफॉर्म में क्यों किया बदलाव?

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार से भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में एक नया बदलाव किया गया है। भारतीय सेना ने मूल कैडर, ब्रिगेडियर और उससे ऊपरी रैंक के सभी अधिकारीयों के लिए एक समान यूनिफॉर्म लागू की है। बता दें कि सेना में समान पहचान और समान चरित्र और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किया गया है।

भारतीय सेना ने इस बदलाव को करने से पहले आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस में काफी चर्चा की और सभी हितधारकों से चर्चा के बाद ही यह बदलाव लागू किया गया है।

सेना के अधिकारियों का कहना है कि सैन्य अधिकारियों की टोपी, कंधे पर पहने जाने वाले बैज, वर्दी के कॉलर पर पहने जाने वाले जॉर्जेट पैचेज, बेल्ट और जूते ब्रिगेडियर और अन्य सभी फ्लैग रैंक के अधिकारियों के एक जैसे होंगे। सेना के अधिकारी अब लैनयार्ड नहीं पहनेंगे। वहीं, ब्रिगेडियर रैंक से नीचे के अधिकारियों की वर्दी पहले जैसी ही रहेगी।

- Advertisement -

Recent Comments