- बढ़ती चोरियों को लेकर व्यापारियों में रोष
जनवाणी संवाददाता |
शामली: थानाभवन थाने के सामने ही चोरों ने किराना की दुकान का शटर उखाड़कर वहां से नगदी व सामान समेत लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह के समय चोरी की घटना के बारे में जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस ने निरीक्षण किया। वहीं व्यापारियों ने चोरियों के विरोध में पुलिस गश्त पर सवाल उठाए हैं।
थानाभवन थाने के सामने अश्वनी कुमार गोयल किराना की दुकान है। अश्वनी रात्रि में दुकान को बंद कर अपने घर चले गए थे जब सुबह दुकान पर आए तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ देखा तो पैरों तले से जमीन खिसक गई। दुकान के अंदर घुसे तो दुकान के गल्ले को उखाड़ कर गले में रखी करीब एक लाख की नकदी गायब थी वहीं दुकान से सामान भी चोरी हो गया था। सूचना पर थाना पुलिस ने घटना का जायजा लिया। वहीं कस्बे के दर्जनों व्यापारी भी वहां पहुंचे और पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए रोष व्यक्त किया।