जनवाणी ब्यूरो |
बागपत: गांव बली व मीतली गांव में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और चोरों ने ग्यारह नलकूपों से ताला तोड़कर लाखों का स्टार्टर व केबिल चोरी कर लिया है और घटना का पता किसानों को सुबह खेतों में पहुंचने पर लगा। चोरों ने बली गांव के किसान कंवरपाल, नरेश, महेश, दयाचंद आदि से चोरी कर लिए है।
पीड़ितों का कहना है कि जब वह कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज तक नहीं की है और उनको टटीरी पुलिस चौकी भेज दिया। वहां भी पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। उन्होंने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1