Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपदक लिस्ट पर कल आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम दिन

पदक लिस्ट पर कल आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम दिन

- Advertisement -
  • नौ मार्च को प्रस्तावित सीसीएसयू के  32वें दीक्षांत समारोह में 173 मेधावियों को मिलेंगे गोल्ड मेडल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में नौ मार्च को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की तैयारी तीव्र गति से चल रही है। जिसमें कि पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तय करनी हो या फिर पटकों का रंग तय करना हो सभी कार्यो को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

वहीं, दूसरी और विवि प्रशासन की तरफ से जिन मेधावियों को अबकी बार पदक दिए जाएगेंं। उनकी लिस्ट जारी करते हुए 13 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया है। ऐसे में अगर किसी भी मेधावी को संबंधित सूची पर आपत्ति हो तो वह शनिवार तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। उसके पश्चात किसी को भी आपत्ति दर्ज कराने का अवसर नहीं मिल पाएगा।

दरअसल, नौ मार्च को आयोजित होने वाले सीसीएसयू के 32 वें दीक्षांत समारोह में 173 मेधावियों को स्वर्ण पदक और149 को मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। विवि की ओर से मेधावियों की विषयवार सूची जारी कर विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

एक छात्र को डा. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, 128 को कुलपति स्वर्ण पदक और 44 को प्रायोजित स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इस वर्ष डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक एमफिल हॉर्टिकल्चर में शोभित शर्मा को दिया जाएगा। विवि अनुसार इस वर्ष प्रायोजित 44 स्वर्ण पदकों में से 22 मेडल विवि परिसर के छात्रों को मिलेंगे। यानि 50 फीसदी मेडल विवि परिसर के छात्रों के होंगे। कॉलेज टॉपर श्रेणी में कुल आठ पदक है। विवि प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला का कहना है कि वाइस चांसलर का कॉलर गोल्डन व सिल्वर रिबन का होगा।

वॉलंटियर संभालेगी व्यवस्था

विवि प्रशासन की तरफ से गत वर्ष के भांति अबकी बार भी वॉलंटियर बनाएं जाएंगे। ताकि दीक्षांत समारोह में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। वॉलंटियर बनाने के लिए विभिन्न विभागों के छात्रों का चयन किया जा  रहा है। विभागध्यक्ष द्वारा जिन छात्र-छात्राओं का वॉलंटियर की रूप में चयन किया जाएगा।

वहीं वॉलंटियर व्यवस्था को संभालेंगे। इतना हीं नहीं विवि प्रशासन की तरफ से मेधावियों के लिए विशेष प्रकार के पटके  की व्यवस्था भी की गई हैं। जिसमें कला विभाग सफेद रंग, साइंस विभाग पीला, एलएलबी विभाग, नीला, कॉमर्स वायलेट, एग्रीक्लचर विभाग हरा, मेडिकल विभाग के मेधावियों को लाल कलर का पटका दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments